
"A principal's greatest legacy is the positive impact they have on students' lives."
Happy Principal Day
Vimal Muni College of Education , Vijaypur was established in the year 2003 under the aegis of Vimal
"A principal's greatest legacy is the positive impact they have on students' lives."
Happy Principal Day
विमल मुनि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सांबा में भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत का 56वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
सांबा, 9अप्रैल 2025 — विमल मुनि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सांबा में भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत का 56वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष का थीम था — "शिक्षा से जीवन मूल्य, चरित्र निर्माण और राष्ट्र पुनरुत्थान"।
समारोह की मुख्य वक्ता प्रो. वंदना शर्मा, अधिष्ठाता, भाषा संकाय, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं उपाध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मंडल (जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत) रहीं। उन्होंने भारतीय शिक्षण परंपरा, जीवन मूल्यों की आवश्यकता, और चरित्र निर्माण की दिशा में शिक्षा की भूमिका पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विशिष्ट वक्ता डॉ. विनीता शर्मा, महिला प्रकल्प सह-प्रमुख, भारतीय शिक्षण मंडल, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख प्रांत ने महिलाओं की सशक्त भूमिका, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में, को रेखांकित करते हुए अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनु गुप्ता, चेयरपर्सन, विमल मुनि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, रामगढ़ ने की। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इस दिशा में संस्थान के सहयोग का आश्वासन दिया।
सह-अध्यक्षता डॉ. घारो चौधरी, प्राचार्य, विमल मुनि कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने की। उन्होंने संस्थान की ओर से ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई और छात्रों को भारतीय दृष्टिकोण से शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, सामाजिक कार्यकर्ता तथा गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विचारगोष्ठी एवं संवाद सत्र भी आयोजित किए गए।
भारतीय शिक्षण मंडल ने इस आयोजन के माध्यम से शिक्षा को केवल रोजगार तक सीमित न रखकर उसे जीवन मूल्यों और राष्ट्र पुनरुत्थान से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
Heartfelt Congratulations on Your Retirement
Respected Sanjeev Gupta sir ji,
On this momentous occasion of your retirement from government service, we extend our deepest gratitude for your unwavering dedication, vision, and commitment.
Your leadership, wisdom, and passion for learning have been a guiding light for students and educators alike. As you step into this new chapter of life, we wish you good health, happiness, and endless success in all your future endeavors. May this phase bring you joy, fulfillment, and well-deserved relaxation.
With warm regards and best wishes,
Principal and all faculty of VMC.