
“हार तो वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी“
GYAN BINDU G.S ACADEMY Official Dir:-Raushan Anand
Enquiry Mob no-8540063639
“हार तो वो सबक है, जो आपको बेहतर होने का मौका देगी“
गुरु का आर्शीवाद हर नैया पार लगाता है,जीवन को आसान बनाताहै।
गुरु की चरणों में शिष्य का संसार है, शिष्य के सफल जीवन का आधार है।
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही हैं,
पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए Raushan Anand सर को हिंदुस्तान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम PRIDE of BIHAR 2025 में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा के द्वारा द्वारा सम्मानित किया गया ।
71th BPSC Target Batch आपके संस्थान में 13 जून से प्रारंभ हो रहा है, अतः आप सभी वैसे छात्र-छात्रा जो 71th BPSC का परीक्षा में भाग लेंगे, इस बैच से जरूर जुड़े।
धन्यवाद 🙏
71th BPSC Target Batch आपके संस्थान में 13 जून से प्रारंभ हो रहा है, अतः आप सभी वैसे छात्र-छात्रा जो 71th BPSC का परीक्षा में भाग लेंगे, इस बैच से जरूर जुड़े।
धन्यवाद 🙏
ज्ञान बिंदु बुक वितरण 🚚 ज्ञान बिंदु पटना मोटिवेशनल
अपने मामा जी के इंगेजमेंट समारोह में शामिल हुए Raushan Anand सर ❤️
रौशन आनंद सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के टॉप 20 रैंक में आएगा, उसे बुलेट दी जाएगी। उस समय बहुत लोगों को लगा कि ये सिर्फ कहने की बात है, लेकिन आज जब रैंक जारी हुआ तो टॉप 20 में 7 लड़कों का नाम आया, और सभी को सर ने चमचमाती हुई बुलेट दे दी।
रौशन सर जो कहते हैं, वह न सिर्फ कहते हैं, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं और वो भी पूरे विश्वास के साथ। उनके इसी समर्पण और निष्ठा ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया है।
दारोगा फैक्ट्री के नाम से मशहूर रौशन आनंद सर ने एक साल पहले सबके सामने वादा किया था कि जो लड़का या लड़की दारोगा के टॉप 20 रैंक में आएगा, उसे बुलेट दी जाएगी। उस समय बहुत लोगों को लगा कि ये सिर्फ कहने की बात है, लेकिन आज जब रैंक जारी हुआ तो टॉप 20 में 7 लड़कों का नाम आया, और सभी को सर ने चमचमाती हुई बुलेट दे दी।
रौशन आनंद सर जो कहते हैं, वह न सिर्फ कहते हैं, बल्कि उसे पूरा भी करते हैं और वो भी पूरे विश्वास के साथ। उनके इसी समर्पण और निष्ठा ने उन्हें सबका प्रिय बना दिया है।