यह पेज छात्र और छात्राओ के लिए बनाया गया है आप यहाँ पोस्ट होने वाले सूचना से लाभ उठा सकते हैं।
Operating as usual
http://www.ptecchandwara.org/index.php
Home | Welcome to Primary Teacher Education College The journey of Primary Teacher Education College, Chandwara (PTEC) commenced under the banner of Bihar School Examination Board, Patna. Its PTEC was established in 1935 of all these trusts. Primary Teacher Education College, Chandwara, is well known in the Country for good services to the people. It...
नामांकन की संभावित तिथि
नमस्कार मित्रों
आप सभी साथी को सूचित किया जाता है।कि आज दिनांक 16/08/2019 को शिक्षा सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार # नियोजन नियमावली बनकर तैयार हो गया है जो कभी भी जारी हो सकता है।
# 50% इंटर में 1 तो 5 का मामला भी किलियर हो गया है।
ओर शिक्षा विभाग से गुप्त जानकारी के अनुसार सीट मार्च 2019 तक आने की संभावना है।
आपका अनियोजित साथी
जितेंद्र कुमार सिंह(मुज़फ़्फ़रपुर)
Photos from PTEC Chandwara,Muzaffarpur's post
*साथियों नमस्कार/सलाम,
आगामी दिनांक-13-02-2019 को बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के बैनर तले राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के बहाली प्रक्रिया में सरकार के घोर उदासीनता के खिलाफ
"विधानसभा घेराव-सह- आमरण अनशन"
का आयोजन किया गया है जिसमें आप समस्त TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी सादर आमंत्रित हैं।
स्थान: गर्दनीबाग धरना स्थल।
समय: सुबह 10 बजे
ज्ञातव्य है कि बिहार के प्राथमिक कक्षा में शिक्षकों के लगभग ढाई लाख पद रिक्त हैं जबकि TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या साठ हजार से भी कम। ऐसे में बहाली में विलम्ब सरकार की कोई साज़िश प्रतित होती है।
साथ हीं यह भी मांग है कि अगर न्यायिक प्रक्रिया बहाली में कोई समस्या है तो नई नियमावली बनाकर अविलंब बहाली प्रक्रिया शुरू की जाए।
धन्यवाद!
नोट:
1. बिहार के समस्त टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से निवेदन है कि अभी भी अगर आप चुकते हैं तो इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही आपकी होगी। जैसे सात साल बीत गया वैसे हीं ...................।
2. अभ्यर्थियों के मन में यह आम तौर पर धारना होती है कि चूकि यह आमरण अनशन है। अभी लम्बा चलेगा मैं आज नहीं कल से जाऊंगा शामिल होने तो ऐसा नहीं है कल कभी नहीं आता। पहले दिन की उपस्थिति पर हीं सरकार की नज़र होती है।
ससमय निर्धारित स्थान पर पहुंचें।
निवेदक-
जितेंद्र कुमार सिंह
प्रदेश संयोजक
9431880184
दिनेश यादव
प्रदेश अध्यक्ष
9431490445
7519991140
कुन्दन कुमार सिंह
प्रदेश महासचिव
9431861802
दिग्विजय नारायण सिंह
वरीय उपाध्यक्ष-सह-कोषाध्यक्ष
9801517551
सुधीर कुमार शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष
7903352508
सुमन कुमार राठौर
प्रदेश सचिव
9570506916
गजेन्द्र यादव
प्रदेश सचिव
8083011576
इंदु शंकर सिंह
प्रदेश सचिव
9334431784
डाॅ दीपक कुमार
प्रदेश प्रवक्ता
7739128688
एवम् समस्त प्रमंडल प्रभारी
तथा जिला पदाधिकारी एवम् सम्मानित सदस्य,
बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ।*
Photos from PTEC Chandwara,Muzaffarpur's post

भोपाल। NDTV के रवीश कुमार ने देश भर के सरकारी कार्यालयों में रिक्त पड़े पदों के बारे में ब्लॉग लिखा है। उन्होंने दावा किया है कि देश भर के सरकार कार्यालयों में करीब 50 लाख या इससे भी ज्यादा पद रिक्त हैं परंतु सरकारें भर्तियां ही नहीं कर रहीं हैं। रवीश लिखते हैं कि सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां देना ही नहीं चाहतीं क्योंकि अब नौकरियों के नाम पर वोट नहीं मिलते। रवीश कुमार ने यह ब्लॉग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान की प्रतिक्रिया स्वरूप लिखा है जिसमें गडकरी ने पूछा था कि आरक्षण का क्या लाभ, नौकरियां ही नहीं हैं।
24 लाख पद खाली लेकिन नौकरियां नहीं दी जा रहीं: TIMES OF INDIA
रवीश कुमार लिखते हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान को 5 अगस्त के 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी पहली ख़बर के साथ मिलाकर देखिए। अख़बार ने फरवरी से जुलाई के बीच संसद में अलग-अलग विभागों के संदर्भ में दिए गए आंकड़ों को एक जगह जमा कर पेश किया है। इससे तस्वीर बनती है कि केंद्र और राज्य सरकारों के पास 24 लाख नौकरियां हैं, जिन पर वे बैठी हुई हैं। भारत के नौजवानों का दिल आज धड़क ही गया होगा, जब उनकी नज़र इस ख़बर पर पड़ी होगी। 'Prime Time' की 'नौकरी सीरीज़' में हम यह बात पिछले कई महीने से दिखा रहे हैं। अपने फेसबुक पेज @RavishKaPage पर ही पचासों लेख लिख चुका हूं। 24 लाख नौकिरयां होते हुए भी नहीं दी गई हैं, नहीं दी जा रही हैं या देने में देरी की जा रही है, यह सूचना भारत के नौजवानों के उस तबके में है, जो इन नौकरियों की तैयारी करते हैं। जो हर दिन भर्तियां निकलने का इंतज़ार करते हैं, जिन्हें पता है कि किस राज्य के लोक सेवा आयोग की भर्ती नहीं निकली है।
10 लाख नौकरियां सिर्फ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में खाली: TOI
रवीश लिखते हैं कि: 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने जो संकलन किया है, उसके अनुसार 10 लाख नौकरियां तो सिर्फ प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में हैं। लाखों नौजवान बीटेट और बीएड करके घर बैठे हैं, मगर कहीं बहाली नहीं है। जहां कहीं है भी, वहां ठेके/संविदा पर है। पूरा काम करते हैं, पूरी सैलरी नहीं मिलती है। हक की बात करो, तो सबको निकम्मा बताया जाने लगता है। क्या वाकई राजनीति को व्हॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले प्रोपेगैंडा पर भरोसा हो चला है कि छात्र इन्हीं में उलझा रहेगा, कभी अपनी नौकरी की न बात करेगा, न पूछेगा...?
रेलवे में 2.4 लाख पद खाली, भर्ती केवल 1 लाख पर
अख़बार ने लिखा है कि पुलिस में 05 लाख 40 हज़ार वेकेंसी हैं। अर्द्धसैनिक बलों में 61,509, सेना में 62,084, पोस्टल विभाग में 54,263, स्वास्थ्य केंद्रों पर 1.5 लाख, आंगनवाड़ी वर्कर में 2.2 लाख वेकेंसी हैं। AIIMS में 21,470 वेकेंसी हैं। अदालतों में 5,853 वेकेंसी हैं। अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में 12,020 वेकेंसी हैं। इन सबके अलावा रेलवे में 2.4 लाख नौकरियां हैं। चार साल से नौजवान तैयारी करते रह गए, रेलवे में बहाली नाममात्र की आई। किसी-किसी विभाग में तो आई ही नहीं। रेलवे में 2 लाख से अधिक वेकैंसी है, फिर भी डेढ़ लाख भी नहीं निकली हैं। इस बार ज़रूर फॉर्म भरे जाने के बाद रेलवे ने सहायक लोको पायलट की संख्या 26,500 से बढ़ाकर 60,000 करने का फैसला किया है। अच्छी बात है, मगर सहायक स्टेशन मास्टर की बहाली जैसा न हो जाए। 2016 में 18,000 पदों के लिए फॉर्म भराया, मगर नतीजा आया, तो 4,000 सीटें कम हो गईं। ऐसी कितनी ही परीक्षाओं के उदाहरण मिल जाएंगे। रेलवे में भी और रेलवे के बाहर भी।
'टाइम्स ऑफ इंडिया' का यह डेटा पूरा नहीं है
रवीश ने लिखा है कि 'टाइम्स ऑफ इंडिया' का यह डेटा पूरा नहीं है। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी चयन आयोगों के आंकड़े नहीं हैं। इसमें यह भी नहीं है कि कितनी भर्तियां अटकी पड़ी हैं। कितनी भर्तियां तीन-तीन साल से अटकी पड़ी हैं। फॉर्म भरा गया है, परीक्षा नहीं, परीक्षा हो गई है, रिज़ल्ट नहीं, रिज़ल्ट निकल गया है, ज्वाइनिंग नहीं। भारत के सरकार के स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की भर्तियां कम हो गई हैं। नौजवानों से फॉर्म भरने के 3,000 रुपये तक लिए जा रहे हैं। पैसे लेकर परीक्षा रद्द होती है, वे लौटाए नहीं जाते। नौजवानों को पीसकर रख दिया है इन आयोगों ने। आयोग छोड़िए, कोर्ट की भर्तियां समय से और बिना विवाद के नहीं हो पा रही हैं।
राज्यों को जोड़ दें तो 50 लाख पद खाली हैं
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क परीक्षा, 2016 का रिज़ल्ट अभी तक नहीं निकला है। हाल ही में नौजवानों ने रिज़ल्ट निकालने को लेकर पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन भी किया था। अगर 24 लाख में राज्यों के आयोगों से आंकड़े लेकर जोड़ दिए जाएं, तो यह संख्या 50 लाख तक पहुंच सकती है। 28 जुलाई के 'The Hindu' में विकास पाठक की रिपोर्ट है कि पिछले तीन साल में कॉलेजों में टेम्परेरी से लेकर प्रोफेसर की कुल संख्या में 2.34 लाख की गिरावट आ गई है। 2015-16 में 10.09 लाख शिक्षक थे, 2017-18 में यह संख्या घटकर 8.88 लाख पर आ गई है। रिपोर्टर ने इस का सोर्स ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन रिपोर्टर, 2017-18 का बताया है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में यह संख्या नहीं है।
क्या ये नौजवान वोट नहीं देते हैं
रवीश ने पूछा है कि क्या ये नौजवान वोट नहीं देते हैं, क्या इन्होंने किसी को वोट नहीं दिया था...? सरकारों को कितना वक्त लगेगा हर विभाग में ख़ाली पदों के बारे में बताने में...? लेकिन यह सवाल पूछ कौन रहा है...? क्या नौजवानों को इस सवाल का जवाब चाहिए...? यह सवाल पहले वे ख़ुद से पूछें
May this season of lights brighten your world 🌏
डीएलएड सत्र 2014-16,2015-17,और 2016-18 के परीक्षा फॉर्म भरने सम्बन्धित :
अतिआवश्यक सूचना
******************
साथियों नमस्कार/सलाम,
दिनांक -05-09-2018 दिन बुधवार को बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है जिसमें बिहार के समस्त BETET 2011, CTET एवम् BETET 2017 उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी सादर आमंत्रित हैं।
जिसमें चर्चा का मुख्य बिंदु TET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के सम्पूर्ण नियोजन एवम् इससे संबंधित अन्य समकालीन मुद्दे जैसे सुप्रीम कोर्ट में लंबित SWSP के चलते नियोजन/नियुक्ति में उत्पन्न तथाकथित समस्याओं पर परिचर्चा शामिल है।
जैसा कि विदित है कि बिहार में प्राथमिक कक्षाओं में अभी RTE ACT 2009 के नियमानुसार शिक्षकों के 2 लाख से भी अधिक स्वीकृत रिक्त पद हैं वहीं TET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से भी कम। इन परिस्थितियों में प्राथमिक कक्षा में शिक्षक नियोजन अगर एक बार खुल जाए तो सम्पूर्ण नियोजन/नियुक्ति सम्भव है।
स्थान- गांधी मैदान, बङी गांधी मूर्ति के पास, पटना।
समय- सुबह 10 बजे
धन्यवाद!
निवेदक-
जितेंद्र कुमार सिंह
प्रदेश संयोजक
9431880184
दिनेश यादव
प्रदेश अध्यक्ष
9431490445
7519991140
कुन्दन कुमार सिंह
प्रदेश महासचिव
9431861802
दिग्विजय नारायण सिंह
वरीय उपाध्यक्ष-सह-कोषाध्यक्ष
9801517551
सुधीर कुमार शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष
7903352508
सुमन कुमार राठौर
प्रदेश सचिव
9570506916
गजेन्द्र चन्द्र यादव
प्रदेश सचिव
8083011576
डाॅ दीपक कुमार
प्रदेश प्रवक्ता
7739128688
एवम् समस्त प्रमंडल प्रभारी
तथा जिलाध्यक्ष एवम् सम्मानित सदस्य,
बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ।
Photos from PTEC Chandwara,Muzaffarpur's post
[4/16, 9:32 PM] +91 95708 88549: 📢 *अति आवश्यक सूचना* :- पटना हाई कोर्ट अपडेट l *विषय - रेगुलर मोड में डीएलएड सत्र 14 -16,15-17 में प्रशिक्षण सत्र पूरा कर चुके शिक्षकों को विरमन तिथि से ग्रेड पे एवं अविलंब परीक्षा लिए जाने के सम्बन्ध में*
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को वीरमन तिथि से ग्रेड पे दिए जाने एवं अविलंब परीक्षा लिए जाने के मांग पर (tsunss)-gg द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका cwjc-11708/17 पर आज सुनवाई हुई ।संघ के विद्वान अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव जी के द्वारा मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया गया । बहस के दौरान जज साहेब ने काउंटर एफिडेविट एवं कब से एग्जाम लेंगे उसका exam schedule फ़ाइल करने का निर्देस सरकार को दिया ,इसके लिए सरकारी वकील ने 3 हफ्ते का समय माँगा,जिसे अस्वीकार करते हुए 2 हफ्ते का समय दिया गया । मौके पर संघ की ओर से राज्य कार्यकारिणी सदस्य रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहेl ईश्वर से दुआ करें निर्णय हम लोगों के पक्ष में हो और हजारों- हजार रुपए के प्रत्येक माह के आर्थिक छाती से निजात मिलेl इस संबंध में किसी भी साथी को कोई भी जानकारी ग्रहण करना हो तो हमारे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैंl साथ ही आप मित्रों से अपील है कि इस संघर्ष में अपना हरसंभव आर्थिक सहयोग करने का कष्ट करेंl धन्यवाद सहित
*मितेन्दु*
प्रशिक्षु गुरु शिष्य
सत्र 15-17 ,रेगुलर मोड
सह प्रदेश कोषाध्यक्ष
*राजेश सिन्हा
जिलाध्यक्ष, TSUNSS, कटिहार* tsunss-gg 82711 82474/9835073018
[4/19, 6:46 AM] Satish Ji Tet Purniya: *एक जुलाई से बंद हो सकता है सर्व शिक्षा अभियान, राज्यस्तर पर कमेटी गठित*
केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) जल्द बंद किया जा सकता है।
सीकर.
केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) जल्द बंद किया जा सकता है। इसको राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) में विलय किया जा सकता है। इसे एक जुलाई से बंद/विलय करने की तैयारी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार एसएसए व रमसा के विलय के बाद रमसा ही सक्रिय रहेगा। प्राथमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में आधारभूत सुविधा बढ़ाने, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व प्रशिक्षण आदि कार्य एसएसए के माध्यम से करवाए जाते हैं, जबकि माध्यमिक शिक्षा के अधीन विद्यालयों में आधारभूत सुविधा बढ़ाने, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने व प्रशिक्षण आदि कार्य रमसा के अधीन किए जाते हैं। वहीं रमसा व एसएस के विलय के बाद प्रदेश में माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा के एकीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। एकीकरण के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी भी गठित की जा चुकी है। विभाग के विशिष्ट शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी में दोनों विभागों के निदेशक, एसएसए व रमसा के आयुक्त व परियोजना निदेशक भी शामिल हैं।
जल्द ही कमेटी की बैठक होगी। शिक्षा विभाग के सभी भागों के एकीकरण से विभागीय आधारभूत ढांचे में भी सुधार की संभावना है।ब्लॉक स्तर से लेकर निदेशालय तक एकीकरण वर्तमान में पहली से आठवीं कक्षा तक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग व नौवीं से दसवीं कक्षा तक के स्कूल माध्यमिक शिक्षा विभाग में आते हैं। ब्लॉक, जिला व निदेशालय स्तर तक दोनों के अधिकारी व कर्मचारी अलग हैं। तीनों ही ही स्तर पर एकीकरण होगा। डाइट व शिक्षा विभाग के अन्य भागों का भी एक ही सिस्टम में विलय किया जाएगा। अभी तक प्रारम्भिक व माध्यमिक विभाग के अधीन आने वाले अलग-अलग प्रकार के स्कूलों का एकीकरण हो चुका है।
*📔🏆 शिक्षा विभाग समाचार🏆📔*
जिस किसी भी साथी को सिमुलतला में आवेदन देना है या दिलाना है यहाँ से जानकारी ले सकते हैं
पटना चलो पटना चलो
विषय:
1] BETET 2017 का रिजल्ट कार्ड बायोमीट्रिक सिग्नेचर से मिलान कर आधार कार्ड से लिंक करते हुए फोटोयुक्त रिजल्ट कार्ड शीघ्र जारी करने हेतू।
2] दिसम्बर 2017 तक के सभी रिक्तियों की एक साथ बहाली निकालकर केन्द्रीकॄत प्रक्रिया से बहाली अविलम्ब शुरू करवाने हेतू।
3] D. El. Ed. 2014-16 एवं 2015-17 की लंबित परीक्षा अविलंब करवाने हेतू।
समय- सुबह 10 बजे।
तारीख- 3 अप्रैल, 2018
स्थान- बङी गाँधी मूर्ति, गाँधी
गाँधी मैदान, पटना।
निवेदक-
जितेंद्र कुमार सिंह,
प्रदेश संयोजक।
दिनेश यादव,
प्रदेश अध्यक्ष।
कुंदन कुमार सिंह,
प्रदेश महासचिव।
दिग्विजय नारायण सिंह,
प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष-सह-कोषाध्यक्ष।
एवम् समस्त संघ परिवार
बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ।
नमस्कार साथियो।
आप सभी साथी को सूचित करना चाहता हूँ।कि दिनांक 03/04/2018 ,दिन - मंगलवार को गांधी मैदान पटना में # बिहार प्रान्त TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक आयोजित करने का संघ ने निर्णय लिया है।जिसमे सभी TET/CTET पास साथी को सादर आमंत्रित किया गया है।
# इस बैठक के सम्बन्ध में दिनेश जी आज विशेष जानकारी देंगें।
जीतेन्द्र कुमार सिंह
प्रदेश संयोजक( बिहार)।
Notice
‼ B.Ed B.Ed M.Ed ‼
Session 👉🏿 2017- 2019
Last chance !!!!!!!!
Hurry Upppp!!!!!!!
बी एड 2017-19 सत्र में नामांकन का आखरी मोका कोई एक्स्ट्रा फीस नही स्टूडेन्ट चाहे तो अपना 1 वर्स बचा सकता है।और अभी आनेवाला TET or STET परीक्षा में भी बैठ सकता है। अच्छी से अच्छी मार्क्स की गैरंटी।कोर्स 100% NCTE approved है और सभी सरकारी नोकरी क लिए मान्य होगा।
Valid in Bihar teacher job.
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे :-b
मो@8936057871
Watson no.. 7808643182
Also D.ed session 2018-20 from Bihar, M. P., Haryana se
12th pass Agent welcome
Note - YES bank CSP is available.
Course available from 10th to PH.D. level.
dead -17-19
Bihar
Bead dead-18-20
Bihar
K. K. Invracity Nalanda pabapuri
Bihar
18-20secion
S. G. T lnvercity gurgao
Section -17 19
Yes bank ka Csc khole
साथियों नमस्कार,
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (प्रशिक्षित) 2017 का रिजल्ट कार्ड अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक वितरित होने की पूरी संभावना व्यक्त की गई है।
जितेंद्र कुमार सिंह
प्रदेश संयोजक
बिहार प्रांत TET/CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ
या कुंदेंदु तुषार हार धवला, या शुभ्र वस्त्रा वृता |
या वीणा वरदण्ड मंडित करा, या श्वेत पद्मासना ||
या ब्रह्मा अच्युत शंकर प्रभृतिभि: देवै: सदा वन्दिता |
सा माम् पातु सरस्वति भगवति निःशेष जाड्यापहा ||
शुक्लाम् ब्रह्मविचार सार परमाम् आद्याम् जगद्व्यापिनीम् |
वीणा पुस्तक धारिणीम् अभयदाम् जाड्यान्धकारापाहाम् ||
हस्ते स्फाटिक मालिकाम् विदधतीम् पद्मासने संस्थिताम् |
वन्दे ताम् परमेश्वरीम् भगवतीम् बुद्धि प्रदाम् शारदाम् ||
सरस्वत्यै नमो नित्यम् भद्रकाल्यै नमो नमः ।
वेद वेदान्त वेदांग विद्यास्थानेभ्यः एव च ||
सरस्वति महाभागे विद्ये कमल लोचने ।
विद्यारूपे विशालाक्षि विद्याम् देहि नमो अस्तु ते ||
वीणाधरे विपुल मंगल दान शीले भक्तार्त्तिनाशिनी विरञ्चि हरीशवन्द्ये। कीर्तिप्रदेऽखिल मनोरथदे महार्हे विद्या प्रदायिनि सरस्वति नौमि नित्यम् ।।
Photos from PTEC Chandwara,Muzaffarpur's post
Photos from PTEC Chandwara,Muzaffarpur's post
Kushal Yuva Program The Bihar Skill Development Mission (BSDM) has launched a unique skill training programme by the name of "Kushal Yuva Program" which would enhance the employability Skills of all
A Simplest And Conceptual Way Of Learning Center
Chandrasheel College of education has been established in the year 2012. Courses Offered : B. Ed & D.El.Ed Both the Courses is Recognized by NRC-NCTE (Bhubaneswar) and Affiliated by B.R.A Bihar University Muzaffarpur & B.S.E.B Patna.
Residential Cambridge Prep. /Public School Muzaffarpur is one of the most Reputed educational Institutions in North Bihar. It is Situated in the Centre Muzaffarpur at Brahampura locality just about 1.5 km away from Railway Station and Bairiya Bus Stand.
� जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक़त है क्योंकि जो वक़त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता।�
Study Here from 10th till job... Description:- 10th course 11th course 12th course Graduation ... JOBS preparations:- SSC,State PCS,BANKING, TO Top preparation Of IAS.