27/01/2025
The 76th Republic Day was celebrated with great enthusiasm at the Thakurganj branch of St. Joseph School (Bajaj Group). Before the flag hoisting, a morning procession was taken out by the students along with teachers in different directions, and slogans filled with patriotism were raised. Many colorful programs were presented, and the school premises decorated with tricolor looked extremely attractive.
On this sacred occasion of Republic Day, the founder chairperson and Managing Directors extended heartfelt greetings to everyone. Honorable Judge Sushil Tyagi, former District Judge and member of the State Consumer Commission, was the special guest on this occasion...
26/01/2025
सेंट जोसेफ स्कूल ठाकुरगंज (बजाज ग्रुप) में 76 वाँ गणतन्त्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) की ठाकुरगंज शाखा में 76वाँ गणतन्त्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण से पहले, प्रातः काल ही विद्यार्थियो द्वारा अध्यापको के साथ विभिन्न दिशाओ में प्रभात फेरी निकाली गयी एवं देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाये गये। अनेक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गयी। तीन रंगों से सुसज्जित विद्यालय प्रांगण अत्यंत मनमोहक लग रहा था।
गणतन्त्र दिवस के इस पावन पर्व पर संस्थापिका, प्रबन्ध निदेशक ने सभी को हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश सुशील त्यागी, पूर्व जिला जज एवं सदस्य- राज्य उपभोक्ता आयोग विशिष्ट अतिथि रहे l
अंत में विद्यालय की प्रबंध निदेशिक ने सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को मिठाई वितरित की गयी।
15/01/2025
Dear Students,
Welcome back after a well-deserved winter break!
As we embark on the final trimester of the session, it's time to gear up and give it your best shot. Make every minute count, stay focused, and work diligently towards achieving excellent results.
Let's make this trimester count!
13/01/2025
Dear Parents,
May the joy of Lohri fill your life with sweetness, happiness, and prosperity. Wishing you a blessed and joyful Lohri celebration! Happy Lohri!
-Founder Chairperson.
01/12/2024
Media coverage of Sports Day cm Annual Fiesta of St. Joseph School ( Bajaj Group), Thakurganj, Lucknow.
26/11/2024
*St. Joseph School Students Shine at 'Bharat Ko Jano' Inter-School Competition*
Students from St. Joseph School (Bajaj Group) participated in the prestigious 'Bharat Ko Jano' Inter-School Competition, organized by Bharat Vikas Parishad, Lokmanya Shakha. The competition was held on November 25, 2024, at Club Eiffel, Eldeco Greens, Gomtinagar, Lucknow.
*Achievements:*
- Junior Group: *First Position*
- Anant Srivastava
- Abhijeet Verma
- Senior Group: *Third Position*
- Tanmay Shukla
- Shuja Abbas
We congratulate our students on their outstanding performance and thank Bharat Vikas Parishad for organizing this enriching experience.
02/11/2024
Some more glimpse of diwali celebration by students....
02/11/2024
Diwali celebration glimpse
students celebrating the festival.
30/10/2024
Shubh Deepawali!
May the Goddess Lakshmi and Lord Ganesha bless you with happiness, progress and prosperity on this auspicious festival.
-Founder Chairperson
27/10/2024
सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) की ठाकुरगंज शाखा में भारत विकास परिषद लोकमान्य शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में 5 प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के अतिथि श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल, संस्थापक सेंट जोसेफ स्कूल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, प्रबंध निदेशिका और श्री राजेश अग्रवाल, प्रबंध निदेशक रहे,जिन्होंने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में निर्णायक सुचिन दीक्षित, संगीत स्वर्ण पदक विजेता जूही अस्थाना ,गायन विभाग, श्यामभावी शुक्ला, भात खंडे रहें।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा अग्रवाल एवं प्रबंध निदेशक श्री राजेश अग्रवाल ने सभी विजयी छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
22/10/2024
L"Unleashing creativity, one clay piece at a time!
Our students had a blast with clay art, crafting unique masterpieces!
Developing fine motor skills, creativity, and confidence!
"
19/10/2024
आदित्य उपाध्याय बने ‘बाल रत्न’
सेंट जोसेफ स्कूल (बजाज ग्रुप) की ठाकुरगंज शाखा में कबीर शांति मिशन संस्था द्वारा बाल रत्न खोज प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में 21 प्रतिष्ठित विद्यालयों से लगभग 173 प्रतियोगियों ने भाग लिया जिसमें एस. के. डी. एकेडमी और सेंट जोसेफ कालेज की सभी शाखाएं, एमा थामसन , लमाटीनीयर गर्ल्स कालेज, यूनिटी कालेज, नवयुग कालेज, हॉरनर कालेज एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखाओं के विद्यार्थियो ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डी. जी. पी. श्री महेंद्र मोदी जी रहे, जिन्होंने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात आर्किटेक्ट श्रीमती सविता अग्रवाल जी उपस्थित थीं। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सीमा अग्रवाल ने सभी विजयी छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस प्रतियोगिता में एस. के. डी. एकेडेमी गोमती नगर के आदित्य उपाध्याय को प्रथम पुरस्कार मिला, जिन्हे पुरस्कार स्वरूप पाँच हज़ार रुपये नकद दिए गए। लमर्टिनीयर गर्ल्स कालेज की अनुष्का त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रही तथा एस. के. डी. एकेडेमी, राजाजीपुरम की अविका श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कबीर शांति मिशन द्वारा सभी प्रतिभागी स्कूलों तथा उनके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुस्तकें भी वितरित की गई।
अंत में कबीर शांति मिशन के मुख्य संयोजक श्री राजेश अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, निर्णायक मंडल एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
15/10/2024
World Students' Day
The birth anniversary of Dr APJ Abdul Kalam, October 15, is celebrated as World Students' Day to honour students and their vital role in shaping the future....
14/10/2024
Admissions Open for the New Academic Session 2025-26.
We are delighted to announce that admissions for the new academic session 2025-26 are now open at St. Joseph School (Bajaj Group).
Our commitment:
- World-class infrastructure
- Experienced and caring faculty
- Comprehensive curriculum
- Diverse extracurricular activities
- Focus on holistic development
📌 Exclusive offer for early applicants!
We look forward to welcoming your child to the St. Joseph family!
12/10/2024
Dear Parents,
Let’s rejoice in the victory of good and spread positivity everywhere Happy Dussehra!
-Founder Chairperson