
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें.
The NIMS Kanpur is a private coaching establishment.It is established to prepare students for various MCA entrance exams.
N.I.M.S Kanpur classes for MCA entrance examination run under complete control of RAM GOPAL SINGH was launched in the year 1998. Within a short span it has achieved the status of undisputed leader in the country in the field of preparing students for MCA entrance examinations.
Operating as usual
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें ।
12 नवंबर 2023, रविवार । आज दीपावली का महा पर्व है । आज कार्तिक मास की अमावस्या है । कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है । दीपावली या दीवाली एक प्राचीन हिंदू त्योहार है । इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं । इसे दीपोत्सव भी कहते हैं । यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है । माना जाता है कि श्री राम चंद्र जी अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात दीपावली के दिन अयोध्या वापस लौटे थे । श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए थे । कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी थी । तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं ।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें ।
19 सितम्बर 2023, मंगलवार । आज गणेश चतुर्थी है । आज भादों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है । भादों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है । गणेश पुराण में वर्णित कथाओं के अनुसार इसी दिन समस्त विघ्न बाधाओं को दूर करने वाले, कृपा के सागर तथा भगवान शंकर और माता पार्वती के पुत्र श्री गणेश जी का आविर्भाव हुआ था । भगवान विनायक के जन्मदिवस पर मनाया जानेवाला यह महापर्व महाराष्ट्र सहित भारत के सभी राज्यों में हर्षोल्लास पूर्वक और भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है। गणेश पूजा का महत्त्व हमारे समाज में सबसे अधिक है । श्री गणेश अकेले ऐसे देवता है, जो भारत के सभी भागों में पूजे जाते है । श्री गणेश को शैव, वैष्णव और शाक्त सभी सम्प्रदायों के लोग पूजते है । श्री गणेश भारतीय समाज में तरक्की के देवता कहे जा सकते है । गणेश चतुर्थी का महापर्व 10 दिनों तक चलता है । गणेश चतुर्थी का पर्व भादों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना से प्रारम्भ होता है और भादों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त होता है । भादों मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है । इस वर्ष गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर, मंगलवार को है और अनंत चतुर्दशी 28 सितम्बर, गुरुवार को है । 19 सितम्बर, मंगलवार को श्री गणेश प्रतिमा की स्थापना होगी और 28 सितम्बर, गुरुवार को श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा ।
विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनायें ।
17 सितम्बर 2023, रविवार । आज विश्वकर्मा जयंती है । प्रति वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है । भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है । भगवान विश्वकर्मा को 'देवताओं का शिल्पकार’ , 'वास्तुशास्त्र का देवता', 'प्रथम इंजीनियर', 'देवताओं का इंजीनियर' और 'मशीन का देवता' कहा जाता है । विष्णु पुराण में विश्वकर्मा को 'देव बढ़ई' कहा गया है । चार युगों में विश्वकर्मा ने कई नगर और भवनों का निर्माण किया । कालक्रम में देखें तो सबसे पहले सत्ययुग में उन्होंने स्वर्गलोक, इंद्रपुरी एवं यमपुरी का निर्माण किया, त्रेता युग में लंका का, द्वापर में द्वारका व हस्तिनापुर और इन्द्रप्रस्थ का निर्माण किया। विश्वकर्मा ने ही जगन्नाथ पुरी के जगन्नाथ मन्दिर में स्थित विशाल मूर्तियों (कृष्ण, सुभद्रा और बलराम) का निर्माण किया । उन्होंने कई दिव्य अस्त्र शस्त्र बनाये है । विश्वकर्मा जी ने विष्णु का चक्र, शिव जी का त्रिशूल, इन्द्र का वज्र एवं यमराज के काल दंड का निर्माण किया है । विश्वकर्मा जी ने पुष्पक विमान का भी निर्माण किया है
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
14 सितम्बर 2023, गुरुवार । आज हिंदी दिवस है । हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है । 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी । इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राजभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है । हालांकि जब राष्ट्रभाषा के रूप में इसे चुना गया और लागू किया गया तो गैर-हिन्दी भाषी राज्य के लोग इसका विरोध करने लगे और अंग्रेज़ी को भी राजभाषा का दर्जा देना पड़ा ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें ।
7 सितम्बर 2023, गुरुवार । आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है । आज भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी है । पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि के समय हुआ था । भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत एवं त्यौहार मनाया जाता है । भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को यदि रोहिणी नक्षत्र का भी संयोग हो तो वह और भी उत्तम माना जाता है ।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।
30 अगस्त 2023, बुधवार । आज रक्षाबंधन का पर्व है । आज सावन मास की पूर्णिमा है । रक्षाबंधन प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है । श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं । रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व है । राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, तथा सोने या चाँदी जैसी मँहगी वस्तु तक की हो सकती है । रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है । इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बाँधकर उसके माथे पर तिलक करती हैं और उसकी दीर्घ आयु की कामना करती हैं। बदले में भाई उनकी रक्षा का वचन देता है।
सावन माह का अंतिम सोमवार है आज ।
28 अगस्त 2023 , सोमवार । आज सावन मास का अंतिम सोमवार है । आज शिव पूजन का विशेष महत्व है ।
Enhance your career prospects with MCA Entrance Classes organised by NIMS KANPUR. The admission is open and online/offline 💻classes for NIMCET & CUET(pg)📚 will be starting on 17th 2023.
Get the proper grooming and best education from Ram Gopal Singh along with best study materials📒 plus regular test and model test. 🗒️📋
Experience the transformative learning in the interactive education course, designed to inspire and empower learners of all ages.
Address : 110/206, R.K. Nagar, G.T. Road, Kanpur
(Near Gumti No. 5 Crossing, Kanpur)
E- Mail : [email protected]
Website – www.nimskanpur.in
Mobiles : 9839182779, 7388922837, 9670672528
May the divine blessings of Lord Shiva shower upon you during this auspicious month of Sawan, bringing you happiness, health, and prosperity. Happy Sawan Shivratri 🙏🌺
Team
NIMS KANPUR
RAM GOPAL SINGH
(Director)
Enhance your career prospects with MCA Entrance Classes organised by NIMS KANPUR. The admission is open and online/offline 💻classes for NIMCET & CUET(pg)📚 will be starting on 17th 2023.
Get the proper grooming and best education from Ram Gopal Singh along with best study materials📒 plus regular test and model test. 🗒️📋
Experience the transformative learning in the interactive education course, designed to inspire and empower learners of all ages.
आज है सावन माह का प्रथम सोमवार ।
10 जुलाई 2023, सोमवार । आज सावन मास का प्रथम सोमवार है । सावन माह भगवन शिव को अत्यंत प्रिय है । पूरे सावन माह में शिव जी की भक्ति संभव न हो तो सोमवार को उपवास के साथ, मंदिर में ॐ नम: शिवाय के साथ जल अवश्य चढ़ाना चाहिए । सावन का सोमवार शिवजी की उपासना के लिए बहुत ही उत्तम दिन माना गया है । इस दिन भगवान शिव और पार्वती का पूजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं ।