
#दिवाली धमाका ऑफर
25% डिस्काउंट पाएं किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने पर।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9984551243
All one day exam Preparation
Operating as usual
#दिवाली धमाका ऑफर
25% डिस्काउंट पाएं किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने पर।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9984551243
25% ऑफ सभी कोर्सेस पर। जल्दी करें सीमित सीटें.........
For any details contact now 9984551243, 9452222360
नवरात्रि विशेष ऑफर🎉🎉
नवरात्रि के शुभ दिनों में जुड़िए TRIUMPH CLASSES के साथ और अपनी तैयारी को दीजिए बेहतर स्वरूप।
लाया है आप सभी के लिए सभी कोर्सेस पर 25% डिस्काउंट।
यह 26 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है जो 5 अक्टूबर तक रहेगा।🎉🎉🎉🎉
Triumph Classes ने ठाना है इस बार Pet में कुछ कर दिखाना हैं।
निरंतर आगे बढ़ने का संकल्प लेकर नोट्स लांच के बाद 25/09/2022 को टेस्ट सीरीज का भी आयोजन उद्देश्य टीम के सहयोग से शुरू किया जा रहा हैं।
जिसमे आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है। कि Pet की पहली टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क है
पेपर से पहले 10 टेस्ट सीरीज आप सभी को देने का सुनहरा मौका मिल रहा हैं।
साथ मे उसका विश्लेषण भी रविवार को किया जाएगा ।
Triumph Classes जो pet रिवीजन बैच लेकर 26/09/2022 से दोपहर 12 से 4 बजे तक शुरू किया जाएगा जिस किसी भी छात्र को रिजीवन करना हैं वह Triumph Classes में संपर्क करे।
9984551243, 9415426738,9935525234 ।
'निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा ज्ञान के,मिटै न हिय को सूल'
हिंदी केवल अभिव्यक्ति की भाषा नहीं अपितु हमारी संस्कृति का दर्पण है। हमारी राजभाषा हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषाओं में एक है। आज विश्व पटल पर भी हिंदी का बोल-बाला बढ़ रहा है तो इसके पीछे भाषा को लेकर हमारा प्रेम व इसके संरक्षण-संवर्धन के प्रति हमारे बुद्धिजीवियों का समर्पण भी सम्मिलित है।
हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ देते हुए विनम्र अनुरोध है कि हिंदी को ह्रदय से अपनाएँ, अधिकतर कार्य हिंदी में करने का प्रयास करें।
SSC CPO SI नया मैच 22 अगस्त से सुबह 7:00 से 9:00 दोपहर 2:00 से 4:00 प्रारंभ हो रहा है अधिक जानकारी के लिए संस्थान पर संपर्क करें।
9984551243
"करूं नमन उनको जो देश के लिए शहीद हुए,
वतन के लिए खुद को आसमाँ में रोशन कर गए।"
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन सभी वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
जय हिंद 🇮🇳
#कारगिल_विजय_दिवस
UPSSSC PET New batch start
डेमो क्लास अवश्य ले
World Population Day 2022: जानें विश्व जनसंख्या दिवस का महत्व और इतिहास
************************
बढ़ती जनसंख्या विश्व के कई देशों के सामने बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है. खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर चिंता का विषय है.
विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) प्रत्येक साल 11 जुलाई को मनाया जाता है. विश्वभर में विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन को मानाने का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना होता है.
विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को परिवार नियोजन, मातृ स्वास्थ्य, लिंग समानता, गरीबी और मानव अधिकारों के प्रति जागरुक किया जाता है. इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिनमें जनसंख्या वृद्धि की वजह से होने वाले खतरे के प्रति लोगों को आगाह किया जाता है.
जनसंख्या वृद्धि एक गंभीर विषय
बढ़ती जनसंख्या विश्व के कई देशों के सामने बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है. खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर चिंता का विषय है. इस दिन लोगों को परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाती है. जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं. विकासशील देशों में यह गहरी चिंता का विषय बनता जा रहा है. इसको नियंत्रित करने हेतु लंबे समय से कोशिशें की जा रही हैं.
विश्व के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश
चीन और भारत विश्व के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश हैं. इन दोनों देशों में पूरी विश्व की आबादी के तीस फीसदी से भी ज्यादा लोग रहते हैं. आज के समय में नाइजीरिया सबसे तेज गति से जनसंख्या वृद्धि करने वाला देश है. नाइजीरिया जनसंख्या के मामले में भले ही अभी 7वें नंबर पर है, लेकिन यह साल 2050 से पहले अमेरिका को पीछे छोड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है. विश्व की एक बड़ी आबादी आज भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत मूल सुविधाओं से दूर है.
जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत
विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत 11 जुलाई 1989 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा हुई थी. उस समय विश्व की जनसंख्या लगभग 500 करोड़ थी. तब से प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है. इस दिन बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला जाता है और साथ ही लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण रखने के लिए जागरूक किया जाता है.
पहली विश्व जनसंख्या दिवस
विश्व जनसंख्या दिवस को पहली बार 11 जुलाई 1990 को 90 से अधिक देशों में चिह्नित किया गया था. तब से कई देश के कार्यालयों, अन्य संगठनों और संस्थानों ने सरकारों और नागरिक समाज के साथ साझेदारी में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया.
विश्व जनसंख्या दिवस का थीम 2022 '8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर - अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना'
जनसंख्या को रोकने के लिए क्या करना होगा
जनसंख्या को रोकने के लिए लोगों को इस बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है. शिक्षा के द्वारा ही बढ़ती जनसंख्या को बढ़ने से रोका जा सकता है. लोगों को ये बताना होगा कि बढ़ती जनसंख्या दुनिया के लिए बहुत बड़ा संकट है.
भारत के लिए विश्व जनसंख्या दिवस महत्वपूर्ण क्यों?
विश्व जनसंख्या दिवस भारत के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विश्व की करीब साढ़े सात अरब आबादी में से करीब 130 करोड़ लोग भारत में रहते हैं. भारत की जनसंख्या वृद्धि की सही तरीके से बढ़ोतरी के लिए यह दिवस भारत के लिए महत्वपूर्ण है. भारत के लिए बढ़ती जनसंख्या एक बहुत बड़ी चुनौती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत की जनसंख्या की वृद्धि दर कम नहीं हुई तो भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा.
--------------------------------------------
विश्व जनसंख्या दिवस 2022 थीम : "8 बिलियन की दुनिया: सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर - अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना" है।
Triumph Classes की तरफ से आप सभी को 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।
नियमित योगाभ्यास स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है, यह हमारी मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है।
योग अपनाइए, खुद को स्वस्थ और निरोग बनाइए।
21th June 2022
आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस....
थीम _ मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity)
करें योग रहे निरोग....🤸🤸🤸
विश्व पर्यावरण दिवस की घोषणा 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव पर्यावरण पर स्टॉकहोम सम्मेलन (5 जून 1972) में की गई थी।
दो साल बाद, 1974 में 'केवल एक पृथ्वी' विषय के साथ पहला विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित किया गया था। विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार 1974 में संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया गया था।
विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम : 'केवल एक पृथ्वी'
(Only One Earth) है।
Come and join us
Photos from Triumph Classes's post
Bio Diversity Day ( जैविक विविधता दिवस )
2022 Theme :- सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण ( “Building a shared future for all life.” )
एक नई पहल के साथ
गारंटी बैच की शुरुआत
न होने पर पूरी फीस वापस ।
आइये जुड़िए से और दीजिये अपने सपनो को उड़ान।
एक मात्र संस्थान जहां 100% की गारंटी।
9984551243,9452222360
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से… कैसे बना आशियाना?
बोली-
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना होता है!
आज में शानदार मोटिवेशनल क्लास Miss Shabana Khatoon द्वारा लिया गया ।
बच्चे भविष्य में आगे कैसे बढ़े अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करे सभी बातों को मैंम ने बड़े ही गंभीरता के साथ बच्चो से साझा किया।
टीम की तरफ से मैम को बहुत-बहुत आभार ।
9984551243,9452222360
Sunday Special Motivational class for our students
By Miss. Shabana Khatoon (PCS)
2022 की थीम है ‘Invest in our planet’ (हमारे ग्रह में निवेश करें) है. यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है.
2021 की थीम ‘हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें‘ (Restore Our Earth) थी।
टीम द्वारा का प्रैक्टिस सेट लांच किया गया ।
लगातर
आपके बेहतर भविष्य के लिये कुछ न कुछ नया करने का प्रयास कर रहा हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सलेक्शन हो सके।
9984551243,9452222360
TET Rivision Batch में शानदार सफलता के बाद
अब Super Tet / Ctet और TET का नया बैच शुरू हो गया हैं।
निश्चित सफलता के लिए तुरंत JOIN करे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे ।9984551243,9452222360
पवन तनय संकट हरन,मंगल मूर्ति रुप।
राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुर भूप।।🙏🙏
अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
18 अप्रैल सोमवार से सुपर टेट का नया बैच 01 से 03 प्रारंभ हो रहा है l
संपर्क करें-9984551243, 9452222360
Monday | 7am - 7pm |
Tuesday | 7am - 7pm |
Wednesday | 7am - 7pm |
Thursday | 7am - 7pm |
Friday | 7am - 7pm |
Saturday | 7am - 7pm |
Sunday | 9am - 3pm |
Partnership between the student,parent,teacher, and the school. Provide:Conceptual & Discipline-rela
You can do computer education related courses CCC, ADCA, DCA, DCFA, DTP, Tally many courses at reaso
Class 1st to Class 8th, 9th, 10th, 11th, 12th, CBSE ICSE Board
motivational speaker and make a motivated video plz like the page education video .....