वह लोग भीख मांगने को मोहताज हो चुके हैं जो कल तक हमारी शादियों की शान हुआ करते थे जिन ढोल वालों के आगे हम नाचे कूदे और पैसे लुटाते थे आज वो एक एक पैसे को मोहताज है और भीख मांगने पर मजबूर है
Slum to school
change...society want revolutionary change. we did many good things but in roots of society its want change like....EDUCATION.
needy poor children who r talented but not enough money for education , we will help them.
🙏🙏🙏🙏🙏लॉकडाउन में पूर्ण रूप से ढील होते ही हम अपनी ब्रांच फिर से शुरू करने वाले हैं🌹🌹🌹
💐💐💐💐💐💖💖💖💖🌹🌹🌹🌹जैसा कि पिछली पोस्ट में मैंने बताया था कि हम झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति (जिन्होंने जीवन भर मेहनत करके अपने परिवार को पाला और अब इस उम्र में वह अकेले रह गए हैं )
उनको मासिक तौर पर अनाज उपलब्ध कराने का हमने प्रण लिया था ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ में पसारने पड़े !
उसी सिलसिले में दिल्ली के काफी नामचीन 3 औद्योगिक हस्तियों ने इस पावन उद्देश्य में हमारे साथ जुड़ने का वादा किया है मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

कहीं यह लोग भूख से ना मर जाए ...
हाथ जोड़कर 🙏🙏🙏विनती है इस महामारी में इन लोगों का दिल से ध्यान रखें
👉आवश्यक सूचना🌑🌑🌑🌑
दिल्ली में कोरोना बहुत ही महामारी का रूप ले चुका है इसलिए जब तक कोरोना का असर कम नहीं हो जाता तब तक to school की कक्षाएं बंद कर दी गई है
🙏आज मैं आपसे एक बात शेयर करना चाहता हूं...🙏
पिछले 4 महीनों से झुग्गी बस्ती में छोटे बच्चों का स्कूल चलाते-चलाते मैंने गौर किया की इन बस्तियों में कोई भी गरीब नहीं है, हर किसी पर रोजगार है, सब खुश हैं!
इन्हें किसी भंडारे की, आपके कंबलओं कि या आपकी किसी भी मदद की जरूरत नहीं है!
मगर यहां एक वर्ग वाकई में ऐसा है जिसने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत मजदूरी करके बिताई ,बच्चों को बड़ा किया और आज बुढ़ापे में वे दर-दर भटक रहे हैं! यह लोग वाकई में हमारी मदद के हकदार हैं!
यह लोग किसी के आगे हाथ नहीं पसारते ,यह लोग आप से मदद मांगने सड़क तक नहीं आते मगर यह बहुत ही बुरा जीवन जी रहे हैं !
यह लोग वह हैं जो जवानी में भवन निर्माण में रोड़ी सीमेंट कमर पर उठाकर चार मंजिल तक ले जाते हैं ,भारी भरकम वजन लादकर रिक्शा खींचते हैं!
मगर जब उनके बच्चे बड़े हो जाते हैं तो या तो नालायक निकल जाते हैं या इन्हें बुढ़ापे में घर से बाहर निकाल देते हैं !
पूरी जिंदगी इन्होंने मेहनत मजदूरी करके बिताई होती है इसलिए मांग कर खाना इनकी नियत ही नहीं है!
आस-पड़ोस के कुछ लोग या बस्ती में ढाबे वाले बचा कुचा खाना इनको दे देते हैं जिससे यह जीवन यापन कर रहे हैं!
" आज मैंने यह प्रण लिया है कि इस वर्ग के लिए मैं एक रसोई बनाऊंगा और सिर्फ इन बुजुर्ग लोगों को ही घर बैठे ताजा खाना बनवा कर अच्छे से पैक करके हर रोज दो वक्त का खाना इन्हें दिया करूंगा"
#
💐💐अन्नदान महादान💐💐
💐🌹💐Today our talented girls will show the magic of their hand by 'MAHENDI'
Pitampura community center...
🙏🙏🙏🙏rajesh ji.
बच्चों को एकत्रित कर ठीक 8:00 बजे बस पिकनिक के लिए निकल चुकी है !
हिप हिप हुर्रे🎉🎉
💐💐💐We are very thankfull of Mr.rajesh goel.
He arranged an event
'मेहंदी लगे हाथ'
For slum area kids at pitampura community center on 10April,2021.
🙏🙏🙏
होली के कारण पिकनिक का प्रोग्राम स्थगित किया गया था मगर आगामी रविवार को पिकनिक का प्रोग्राम रखा गया है
बच्चों द्वारा गमलों पर जो चित्रकारी की गई थी उन गमलों को हमने Ashray senior citizens home को उपहार स्वरूप भेजा है
पिकनिक के लिए बसें रविवार को सुबह 9:00 बजे बच्चों को लेकर चल पड़ेगी #चिड़ियाघर #अक्षरधाम मंदिर #इंडिया गेट
श्री राजेश अग्रवाल जी (पीतमपुरा) ....
हम बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏 करते हैं आपका , जो आपने 28 मार्च को Slum to school के बच्चों के लिए पिकनिक का प्रोग्राम sponsor किया है तथा तीनों वक्त का भोजन इन 50 बच्चों को आप किन्ही बड़े-बड़े रेस्टोरेंट में करवाएंगे!
पिकनिक के लिए आपने दो बसें भी बुक करवाई हैं(with guide)!
# इसके लिए विशेष आभार
"आओ आंसू पूछें इस बिटिया के"....
पढ़ाए लिखाए ना कि इस से काम करवाएं💖
हम शुक्रिया करते हैं काउंसलर मंजू खंडेलवाल जी का जिन्होंने अशोक विहार में सतनारायण मंदिर का वातानुकूलित हॉल हमें आयोजन के लिए निशुल्क दिलवाया

On 10th MARCH,
We are going to conduct a painting workshop for slum kids "COLOUR YOUR FLOWERPOT"
50 kids will show their paining talent on plastic flowerpot and we will try to sell them.
And all the Earnest MONEY will be distribute among those kids
हमारी एनजीओ द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में चार अन्य WINNER को सर्टिफिकेट देते हुए नन्ही सी पार्वती
28 फरवरी रविवार को झुग्गी बस्ती में जो डांस कंपटीशन आयोजित किया गया था उसकी फर्स्ट विनर रही "कुमारी सृष्टि" जिन्होंने पार्वती का रोल निभाया था
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Location
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Delhi
110052