सलाद डेकोरेशन के साथ मनाया गया ग्रीन डे*
अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा में वर्षा ऋतू के प्रारम्भ में प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा ग्रीन डे मनाया गया। हरी सब्ज़ीयां, सलाद एवं फल शरीर के लिए स्वास्थवर्धक होते है आजकल पश्चात्य सभ्यता के आकर्षण के कारण सभी का खान-पान संतुलित नहीं है जिसके कारण ही आज सभी मोटापा, ब्लड प्रेशर, डायबीटीज एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित है। अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा में की गयी इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों एवं पालकों को संतुलित आहार एवं हरी सब्जियाँ तथा फल खाने से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका विद्यालय की प्री प्राइमरी शिक्षिका पायल शर्मा, पारुल शर्मा, निशा गधेवाल एवं श्वेता चौहान की रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रमुख रौशनी साहू ने किया।
Aghore Vidya Peetha
This page is specially created to inform you all about Aghore Vidya Peetha's education system and other activities..
Operating as usual
*अपनी पुरातन संस्कृति के अनुरूप मनाया गया शाला प्रवेशॉत्सव*
अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा अकलतरा में दिनांक 26.06.23 को शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। ग्रिष्मकालीन अवकाश की समाप्ति पश्चात् पहली बारिश के फुहार के साथ नौनिहालो का विद्यालय परिसर में पुनः आगमन होने पर सुबह की प्रार्थना के पश्चात् समस्त कक्षाचार्यो ने अपनी कक्षा के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया एवं नवीन ऊर्जा के साथ पढ़ाई जारी रखने की प्रेरणा दी। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी गयी। विद्यालय प्राचार्या के उद्बोधन के पश्चात् कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं पूर्ववत कक्षाओं का संचालन किया गया।
" *ऑनलाइन मनाया गया योग दिवस "*
सरकार द्वारा बढ़ती गर्मी के कारण बढ़ाये गए ग्रीष्म अवकाश का पालन करते हुए अघोर विद्या पीठ पोंड़ी-दल्हा में विश्व योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया साथ ही सभी के ने आयुष मंत्रालय एवं भारत सरकार द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भी भाग लिया । ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रातः समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षको ने साथ मिलकर प्राणायाम एवं योगाभ्यास किया तातपश्चात् अभिभावकों के साथ मिलकर बच्चों ने उनके मार्गदर्शन में विभिन्न तरह के योगाभ्यास किये जिसका फोटोग्राफ एवं वीडियो विद्यालय के व्हाट्सप्प ग्रुप द्वारा शेयर किया गया। समस्त विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन योगा की प्रतियोगिता भी रखी गयी थी जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान अयांश सांडे कक्षा पहली, द्वितीय स्थान सूर्यकान्त साहू कक्षा पाँचवी एवं तृतीय स्थान तृप्ति कक्षा KGII ने प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग में रचना सोनी, नम्रता साहू, स्नेहा सिंह, शिवम् सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका विद्यालय के शिक्षक चित्रा कौशल, श्वेता चौहान एवं नितेश तिवारी ने निभाई। समस्त कक्षाचार्यो के सहयोग से सांस्कृतिक प्रमुख कुमारी रोशनी साहू जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रूपल उपाध्याय ने समस्त विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का इस ऑनलाइन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु धन्यवाद देते हुए सभी को योग से होने वाले फायदे बताने के साथ-साथ नियमित योगभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
" ***_पामगढ़ क्षेत्र को मिली शिक्षा की सौगात "*
**_
परम पूज्य गुरुदेव जी के प्राकट्यओत्सव एवं अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पामगढ़ में एक नवीन विद्यालय की स्थापना की गयी। अघोर पीठ द्वारा अपने स्थापना काल से ही समाज के उद्धार के लिए निरंतर प्रयास एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। अघोर विद्या पीठ पोंड़ी-दल्हा (सी बी एस इ नयी दिल्ली से मान्यता प्राप्त ) संस्था पिछले एक दशक से आस पास के 32 गाँवो के जरूरतमंद विद्यार्थियों को न्यूनतम शुल्क में उच्च शिक्षा देती रही है, पामगढ़ क्षेत्र के नागरिकों के प्रयासों एवं पूज्य गुरुदेव जी के आशीर्वाद से विद्यालय की नवीन शाखा अघोर विद्या पीठ पामगढ़ नाम से संचालित की जाएगी जहाँ विद्यालय में क्षेत्र के बच्चों को न्यूनतम शुल्क में आधुनिक शिक्षा, स्पोकन इंग्लिश, सीबीएसई पाठ्यक्रम, कम्प्यूटर क्लास, खेल-कूद जैसी विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। यह विद्यालय क्षेत्र में अपनी तरह का एकमात्र विद्यालय होगा जिससे नगरवासियो में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय में जल्द ही शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अघोर पीठ जनसेवा अभेद आश्रम ट्रस्ट के व्यवस्थापक श्री गोपाल राम जी द्वारा विद्यालय की स्थापना की गयी , आश्रम परिवार की सम्मानित सदस्य एवं अघोर विद्या पीठ पोंडी दल्हा की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मीना शर्मा जी विद्यालय की प्रधानपाठीका के पद पर पदस्थ हुई, विद्यालय के प्रारम्भ से ही एक महत्वपूर्ण भूमिका में रही श्रीमती शर्मा के दातित्व एवं मार्गदर्शन में नवीन विद्यालय का संचालन किया जाएगा। इस शुभवसर पर विद्यालय के शिक्षक चित्रा कौशल, निकहत परवीन, आरती अहिरवार, अन्नपूर्णा सिंह, ममता साहू, सत्यजीत बाजपेयी, राहुल सिंह, इंद्रजीत, दीपक साहू, पायल शर्मा, रौशनी साहू, अनुष्का ठाकुर, अंचल तिवारी एवं राघवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा की प्राचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय भी कार्यक्रम में सम्मिलित रही, श्रीमती शर्मा को पदस्थापना की बधाई के साथ साथ नव प्रवेशित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की।
Class X group Garba
Class IX
*अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा में मनाया गया नवरात्री महोत्सव*
अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा में शनिवार को नवरात्री महोत्सव का आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कक्षा छठवीं से ग्यारहवी तक की छात्राओं द्वारा गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी जिसमें कक्षा नवीं से कशिश खिलोसिया प्रथम, कक्षा ग्यारहवीं से राजलक्ष्मी धमदे द्वितीय एवं कक्षा दसवीं से मेघमाला सिंह तृतीय स्थान पर रही। मैया जी की सुमधुर आरती की प्रस्तुति देकर कक्षा नवीं से ज्योति श्रीवास ने प्रथम एवं जसगीत गायन कर कक्षा छठवीं से निखिल कँवरने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में आरती थाली सज्जा में कक्षा छठवीं से प्रियांशी सोनी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की सांस्कृतिक प्रभारी कुमारी अंशु सिंह द्वारा किया गया साथ ही रौशनी साहू, आरती अहिरवार,राहुल सिंह, ममता साहू एवं समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम की रुपरेखा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए अवकाश की घोषणा की।
*_अघोर विद्या पीठ के विद्यार्थियों ने किया मानवता के लिए योग*_
अघोर विद्या पीठ पोंड़ी-दल्हा के विद्यार्थियों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम योगा फॉर ह्युमैनिटी " मानवता के लिए योग " पर आधारित कार्यक्रम में भाग लेकर कुल साठ मिनट की अवधी में विभिन्न योगासन का अभ्यास किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी ने प्राणायाम, अनुलोम -विलोम, भ्रामरी आसान किए तदुपरांत मंढुकाशन, पदमाशन वजरासन, वृक्षसान, धानुशाशन, तड़ासान, शवाशन आदि आसनो की प्रस्तुति दी गयी।विद्यालय की योग शिक्षिका कुमारी ईश्वरी पंसारी ने सभी को प्राणायाम तथा योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया साथ ही नियमित रूप से योगाभ्यास की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अंजुलता सोनी, कुमारी अंशु सिंह, कुमारी पायल शर्मा, श्री कृष्णकुमार पटेल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय ने सभी छात्र - छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास नियमित रूप से करके अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने एवं स्वस्थ दिनचर्या की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का अंत सभी बच्चों द्वारा हास्यसन की प्रस्तुति पश्चात् किया गया।
News Flashed...
Thank you Navbharat!
Job opportunity in Aghore Vidya Peetha,
Vacancy has been posted...
*नन्हें बच्चों ने साथ मिलकर मनाया बाबा का जन्मदिन एवं गुड फ्राइडे*
अघोर विद्या पीठ पोंड़ी दल्हा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एवं गुड फ्राइडे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कुमारी अन्नपूर्णा सिंह ने छात्रों को बाबा साहब के जीवन संघर्ष एवं संविधान की रचना का विवरण देकर कभी हतोत्साहित ना होने और अपने लक्ष्य पर विजय प्राप्त करने की प्रेरणा दी। सभी बच्चों ने अलग अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नन्हें बच्चों ने हैंड पेंटिंग एवं फुट पेंटिंग कर मिठाई, चॉकलेट एवं फूल बांटकर गुड फ्राइडे मनाया वही कक्षा छटवीं से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने रंगोली, भाषण, वाद - विवाद जैसी प्रतियोगिता में भाग लेकर बाबा साहब की स्मृतियों को याद किया। हैंड पेंटिंग में मैत्रीयिनी सिंह नर्सरी, भाषण सूर्यकांत साहू चौथी, वाद - विवाद में हंसिका साहू नवीं , रंगोली में लीशा कश्यप नवीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में चांदनी डहरिया ग्यारहवीं विजयी रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता साहू ने किया। कार्यक्रम की तैयारी एवं जजमेंट में विद्यालय की शिक्षिका रौशनी साहू, पायल शर्मा, अंजुलता सोनी, अंशु सिंह एवं रीना श्रीवास का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रूपल उपाध्याय ने सभी बच्चों से अम्बेडकर के आदर्शो का पालन कर सत्यनिष्ठा से कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में मिठाईया एवं फूल बांटकर गुड फ्राइडे का भी आनंद लिया गया.।
Hand painting activity performed by tiny tots...
*अघोर विद्या पीठ में मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव*
अघोर विद्या पीठ पोंडी दंल्हा में श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नर्सरी से कक्षा तिरसी तक के बच्चे रामायण के अलग अलग चरित्र के रूप में सजकर आये। कक्षा चौथी से छटवी तक के बच्चों ने रामायण के प्रिय किरदार के जीवन परिचय का वर्णन किया, साथ ही कक्षा सातवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के मध्य रामचरितमानस के दोहे एवं चौपइयो पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विराज सिंह चंदेल एवं शिवांश सिंह चंदेल प्रथम स्थान पर रहें, द्वितीय अभिनव कौशिल एवं तृतीय मुमुक्षा राजे सिंह रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूर्यकान्त साहू, द्वितीय हेमांशी पटेल तृतीय आस्था सिंह चंदेल रही। अंताक्षरी प्रतियोगिता में सबसे अधिक दोहे एवं चौपईया का गायन कर कक्षा सातवीं की टीम में जीत दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अन्नपूर्णा सिंह ने किया, जज श्री अनिल सिंह एवं श्रीमती ममता साहू ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल तथा शील्ड प्रदान किया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रूपल उपाध्याय ने सभी प्रतिभागियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय देते हुए आभार प्रकट किया।
"Sudarshan Oraon" from Aghore Vidya Peetha has been selected in Chhattisgarh Premiere League (Avinash CPL). Congratulations to you.. A bright future is waiting for you... Shine like a sun champ...
Send your Resume on Whatsapp -9770391822 or through email on [email protected]
*अघोर विद्या पीठ मे विश्व योगा दिवस का आयोजन*
अघोर विद्या पीठ पोंडी दल्हा मे ऑनलाइन योगा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सुबह 7 बजे से 8 बजे तक विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीना शर्मा के मार्गदर्शन मे योगासन की प्रस्तुति दी। बच्चों के साथ ही अभिभावकों की भी रूचि योग के प्रति देखने को मिली। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रूपल उपाध्याय ने छात्र छात्राओं को योगासन से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री गोपालराम जी ने सभी प्रतियोगी बच्चों को इ-सर्टिफिकेट प्रदान किया तथा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए नियमित योग करने का सुझाव दिया।
Heartily Thanking to Prit media Navbharat
जिस मजबूत नींव पर टिके हुए है पैर वो कुछ और नहीं पिता के कंधे है
पितृ दिवस की शुभकामनायें
Father's Day Poem
Father's Day celebration in Aghore Vidya Peetha
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Location
Category
Contact the school
Telephone
Website
Address
Pondi Dalha
Akaltara
495552
Opening Hours
Monday | 8am - 2pm |
Tuesday | 8am - 2pm |
Wednesday | 8am - 2pm |
Thursday | 8am - 2pm |
Friday | 8am - 2pm |
Saturday | 8am - 12pm |