
*आदरणीय बीएसए सर ब्लाक/जनपद स्तरीय नोडल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए।*
School
Fonctionnement normal
*आदरणीय बीएसए सर ब्लाक/जनपद स्तरीय नोडल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए।*
आईसीटी प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र चंडौस पर खंड शिक्षा अधिकारी चंडौस द्वारा सहर्ष प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए 🙏☺️
पूर्व माध्यमिक विद्यालय *कैमावली, विकास खंड इगलास*, अलीगढ़ में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान *श्री जयवीर सिंह* का, हेडमास्टर *श्री राजकुमार जी*, द्वारा बैज लगाकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। अन्य अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
वार्षिकोत्सव के दौरान, सरस्वती बंदना , अतिथि स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सत्र 2023 24 में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को ट्रॉफी देकर उत्साह वर्धन किया गया।
कक्षा 6 में, प्रथम स्थान पर *नीशू* द्वितीय स्थान पर *दिव्या* और तृतीय स्थान पर *शिवम कुमार* रहे।
कक्षा 7 में, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली *प्रिया चौधरी* ने हमें आश्चर्यचकित किया। उनके साथ ही, द्वितीय स्थान पर *झलक* और तृतीय स्थान पर *मोहिनी* ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
कक्षा 8 में, प्रथम स्थान प्राप्त कर *अभिषेक* ने हमें आश्चर्यचकित किया है। साथ ही, द्वितीय स्थान पर *सनी आनन्द* और तृतीय स्थान पर *भानु प्रताप सिंह* ने भी बेहतर प्रदर्शन किया।
इसी क्रम में *विद्यालय में प्रथम* स्थान *प्रिया चौधरी* ने, द्वितीय स्थान *झलक* तथा तृतीय स्थान *मोहिनी* का रहा है। सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान जी द्वारा ₹100 की नगद धनराशि देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।
इन सभी विजेताओं को हम हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हैं। उनका योगदान विद्यालय के उत्कृष्टता में नई ऊंचाइयों की दिशा में महत्वपूर्ण है।
आखिर में, मैं सभी ग्राम वासियों को समारोह में भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूँ । भविष्य में जिन बच्चों का कक्षा अथवा विद्यालय में स्थान नहीं आ पाया है।वह और अधिक मेहनत करेंगे। अगली बार हम पांचवी रैंक तक बच्चों को पुरस्कृत करेंगे।