Prathmik Pathshala

Prathmik Pathshala

Share

Hello,
Its Prathmik Pathshala main aims for helping Teachers to learn child's. As well as providing

Photos from Prathmik Pathshala's post 08/07/2025

आज बच्चे मेरे लिये पुष्प लाए और पुष्प बनाकर भी दिया Prathmik Pathshala नीरज कमल

30/06/2025

1 जुलाई को सबसे ज्यादा सरप्राइज़ बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को मिलने वाले है ।
किसी के मास्टर साहब गायब ,
तो किसी का विद्यालय ही गायब 😒😧

30/06/2025
28/06/2025

समयान्तर्गत समायोजन डाटा सत्यापन/लॉक करने के संबंध में रिमाइंडर..

28/06/2025

🚨छात्र-शिक्षक अनुपात, ध्यान दें, इस तरह होता है टीचर्स की संख्या का निर्धारण-

🟠प्राथमिक में 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 150 या उससे अधिक होने पर एक प्रधानाध्यापक!

ध्यान दें-
121 से 200 बच्चों के मध्य 5 सहायक अध्यापक होंगे।

किन्तु यदि 150 या उससे अधिक बच्चे हैं तो 5 सहायक के अलावा 1 प्रधानाध्यापक भी रहेगा... अर्थात 30 बच्चों पर 1 शिक्षक अनुपात यहां लागू नही होगा!
200 बच्चों से अधिक होने पर 40 बच्चों पर 1 शिक्षक होगा।

🟢जूनियर में प्रति कक्षा 1 शिक्षक जिनमे एक गणित-विज्ञान का, 1 भाषा का और 1 सामाजिक विषय का होगा। जूनियर में 35 बच्चों पर 1 शिक्षक होता है।
100 या उससे अधिक बच्चे होने पर 3 सहायक के साथ 1 प्रधानाध्यापक भी रहेगा।

26/06/2025

*समस्त अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण( जिले के बाहर )/अन्त जनपदीय स्थानांतरण (जिले के अंदर)2025-26 प्राप्त करने वाले साथियों एक समस्या आ रही है*,
जो भी नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और उनका विद्यालय में वो सरप्लस सूची में नाम है।

*लेकिन मानव संपदा आइडी और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर डालने मे invalid combination बता रहा है।*

क्यों कि आपकी Ehrms 🆔 तो जनपद/ब्लाक/विद्यालय में ज्वाइनिंग हो गई।
किंतु आपका मोबाइल आपके पूर्व विद्यालय में अंकित है पोर्टल पर,,
इस लिए सर्वप्रथम *विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ* या _जनपद/ ब्लाक MIS से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं।_

तभी आप आगे की समायोजन(ऐच्छिक )की प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे।

26/06/2025

समायोजन आवेदन की तिथि बढ़कर 28 जून तक हुई।

09/06/2025

खुलने वाले जिले

Want your school to be the top-listed School/college?