
आज बच्चे मेरे लिये पुष्प लाए और पुष्प बनाकर भी दिया Prathmik Pathshala नीरज कमल
Hello,
Its Prathmik Pathshala main aims for helping Teachers to learn child's. As well as providing
आज बच्चे मेरे लिये पुष्प लाए और पुष्प बनाकर भी दिया Prathmik Pathshala नीरज कमल
1 जुलाई को सबसे ज्यादा सरप्राइज़ बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को मिलने वाले है ।
किसी के मास्टर साहब गायब ,
तो किसी का विद्यालय ही गायब 😒😧
समयान्तर्गत समायोजन डाटा सत्यापन/लॉक करने के संबंध में रिमाइंडर..
🚨छात्र-शिक्षक अनुपात, ध्यान दें, इस तरह होता है टीचर्स की संख्या का निर्धारण-
🟠प्राथमिक में 30 बच्चों पर एक शिक्षक, 150 या उससे अधिक होने पर एक प्रधानाध्यापक!
ध्यान दें-
121 से 200 बच्चों के मध्य 5 सहायक अध्यापक होंगे।
किन्तु यदि 150 या उससे अधिक बच्चे हैं तो 5 सहायक के अलावा 1 प्रधानाध्यापक भी रहेगा... अर्थात 30 बच्चों पर 1 शिक्षक अनुपात यहां लागू नही होगा!
200 बच्चों से अधिक होने पर 40 बच्चों पर 1 शिक्षक होगा।
🟢जूनियर में प्रति कक्षा 1 शिक्षक जिनमे एक गणित-विज्ञान का, 1 भाषा का और 1 सामाजिक विषय का होगा। जूनियर में 35 बच्चों पर 1 शिक्षक होता है।
100 या उससे अधिक बच्चे होने पर 3 सहायक के साथ 1 प्रधानाध्यापक भी रहेगा।
*समस्त अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण( जिले के बाहर )/अन्त जनपदीय स्थानांतरण (जिले के अंदर)2025-26 प्राप्त करने वाले साथियों एक समस्या आ रही है*,
जो भी नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया और उनका विद्यालय में वो सरप्लस सूची में नाम है।
*लेकिन मानव संपदा आइडी और रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर डालने मे invalid combination बता रहा है।*
क्यों कि आपकी Ehrms 🆔 तो जनपद/ब्लाक/विद्यालय में ज्वाइनिंग हो गई।
किंतु आपका मोबाइल आपके पूर्व विद्यालय में अंकित है पोर्टल पर,,
इस लिए सर्वप्रथम *विद्या समीक्षा केंद्र लखनऊ* या _जनपद/ ब्लाक MIS से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं।_
तभी आप आगे की समायोजन(ऐच्छिक )की प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे।
समायोजन आवेदन की तिथि बढ़कर 28 जून तक हुई।
खुलने वाले जिले
https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_inter.aspx
इस लिंक से आवेदन कर सकते है अगर आपके जिले से आउटगोइंग उपलब्ध रहेगी तो..
*नोट:* EHRMS, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालने के बाद OTP उसी पेज पर ऊपर लिख कर आएगा।