
Intrested applicants may apply and tell others
https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/Admission-Notifications/
One of the oldest College of Kaushambi District established by Former Chief Minister Of Uttar Pradesh Shri Hemvati Nandan Bahuguna.
Intrested applicants may apply and tell others
https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/Admission-Notifications/
दिल्ली पुलिस मे कांस्टेबल के लगभग 6000 पद निकले हैं, इच्छुक लोग आवेदन करे और दूसरे को भी बताये 🙏
https://www.delhipolice.nic.in/recruitment.html
प्लान करें अपना टाइम टेबल
जल्दी उठना: सबसे पहले आप रूटीन को पहले की तरह रखें और सुबह जल्दी उठने की आदत जरूर बनाएं. सुबह सूर्योदय देखने से आप पूरे दिन के लिए सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहते हैं. इसी समय अपने पूरे दिन के लिए प्लानिंग करें.
एक्सरसाइज: सुबह की दिनचर्या में व्यायाम को जरूर शामिल करें, क्योंकि इस दौरान जब आप घर में रहते हैं तो फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती हैं.
बैलेंस्ड डाइट: इस दौरान अपने खानपान को संतुलित रखें. कोशिश करें कि हेल्दी खाएं और जंक फूड से बचें. ऐसा खाएं जिससे आप हाइड्रेटेड रहें. इसलिए पेय या तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करें.
पढ़ाई का समय निश्चित करें- आप दिन में कंप्यूटर या ऑनलाइन पढ़ाई का समय निश्चित करें. इसके बाद का बचा समय अपने शौक पेंटिंग, हस्तकला या किसी खेल आदि को दें. परिवार के साथ समय जरूर बिताएं, अकेले रह रहे हैं तो दोस्तों या परिवार से संपर्क करें.
लॉकडाउन: इन 10 वेबसाइट से करें पढ़ाई,
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन किया है. ऐसे में कई ऐप ऐसे हैं जिनके जरिये आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सही समय है कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई के लिए सही समय निकालें.
सभी शिक्षण संस्थानों के बंद हो जाने से कॉलेजों और विश्वविद्यायों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पटरी से नीचे आ गई है. वो अब ऑनलाइन माध्यम या अपनी किताबों के जरिये ही पढ़ पा रहे हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) का प्रयोग करते हुए ऑडियो-वीडियो और टेक्स्ट कंटेट प्राप्त करने के लिए दस लिंक बताए हैं. वहीं शिक्षकों के लिए भी पोर्टल के जरिए रिसर्च जर्नल पढ़ने की सुविधा है. यहां हम ऐसी सभी वेबसाइट के लिंक दे रहे हैं
छात्रों को इन लिंक पर मिलेगा कंटेंट:
ई कंटेंट कोर्सवेयर इन यूजी सब्जेक्ट
http://cec.nic.in/cec/ वेबसाइट पर 87 अंडर ग्रेजुएट कोर्स के ई-कंटेंट प्राप्त किए जा सकते हैं. वेबसाइट पर 24, 110 ई-कंटेंट मॉड्यूल भी उपलब्ध हैं.
यूजी/पीजी मूक्स :
http://ugcmoocs.inflibnet.ac.in/ugcmoocs/moocs_courses.php पर यूजी और पीजी (नॉन- टेक्नोलॉजी) कोर्स को पढ़ सकते हैं.
शोध गंगा :
https://shodhganga.inflibnet.ac.in/ इस वेबसाइट पर 2, 60,000 हजार से अधिक ई-थीसिस मौजूद हैं.
सीईसी-यूजीसी यू-ट्यूब चैनल :
https://www.youtube.com/user/cecedusat यह यूट्यूब चैनल है यहां आप फ्री मे लेक्चर देख सकते हैं.
स्वयं ऑनलाइन कोर्स :
www.swayam.gov.in पर स्टूडेंट यूजी-पीजी स्तर पर विभिन्न प्रोग्राम की पढ़ाई बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फीस दिये कर सकते हैं.
विद्वान :
https://vidwan.inflibnet.ac.in/ यह वेबसाइट फैकल्टी के लिए है. वेबसाइट पर फंडिंग को लेकर भी सूचनाएं हैं.
ई-शोध सिंधु :
https://ess.inflibnet.ac.in/ इस वेबसाइट पर 15 हजार से अधिक कोर जर्नल और पीयर रिव्यू जर्नल मौजूद हैं. रिसर्च स्कॉलर के साथ शिक्षक भी इस वेबसाइट का लाभ उठा सकते हैं.
ई पीजी पाठशाला :
https://epgp.inflibnet.ac.in/ वेबसाइट पर स्टूडेंट पीजी स्तर पर 23 हजार से अधिक मॉड्यूल के जरिए पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
स्वयंप्रभा :
https://swayamprabha.gov.in/ वेबसाइट पर 32 डीटीएच चैनल के जरिए यूजी-पीजी स्तर के सभी डिसिप्लिन में पढ़ाई कराई जा रही है.
कोरोना वायरस (COVID-19)सक्रमण से बचने के लिये ये देशी नुक्सा भी ट्राई कर सकते है आप लोग 🙏
कॉलेज के सभी छात्रों,पूर्व छात्रों एवं इस पेज से जुड़े सभी को नमस्कार ।
दोस्तों ,आप अपनी ज़िन्दगी के सबसे ऊर्जावान दिनों में है।जिस काम में लगे है या लग जाएंगे ,उसे मुकाम तक पहुंचाने की ताकत है आप सभी में।आपके माता पिता ,दोस्तों रिस्तेदारो की उम्मीदें हैं आपसे।इसलिए सोशल मीडिया पर दिखावटी हीरो बनने के बजाए इस उम्र में अपने असल मक़सद को जाने ,पढ़ रहे है तो अच्छे से करे, कम्पटीसन की तैयारी कर रहे है तो उसमे फोकस करें, दूकान या बिज़नेस कर रहे है हैं तो उसमें अव्वल निकलने का प्रयास करें l
आज इंटरनेट की मदद से आप गाँव में रहकर भी किसी भी चीज की तैयारी कर सकते है लेकिन अनावशक टाइम इंटरनेट व सोशल मीडिया पर मत दें l किसी को तर्क से हराने , किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने,नीचा दिखाने की जुगत में न रहे। नहीं समय निकल जाने के बाद सिर्फ पछतावा होगा l
सादर 🙏
कालेज के छात्र रहे Ranjeet Sonkar का चयन UPHESC द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुँआ है । पूरे कालेज परिवार की तरफ से रंजीत को ढेरों बधाईयाँ व शुभकामनाएँ । रंजीत से अनुरोध है वह कालेज आए व अन्य छात्रो का भी मार्गदर्शन करे ।
कालेज के पूर्व छात्र मनीष कुमार का चयन लोवर पी सी एस में सहायक विकास अधिकारी पद पे हुआ है। कालेज की ओर से मनीष को बहुत बहुत बधाई और शुभकानाएं ।
स्कूल के दिनो में किसको किसको इस दिन सहित आस पास के सभी गाँवों के मेलों/दंगलो का बेसब्री से इंतजार रहता था
आज कॉलेज मे स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर वर्तमान प्रधानाचार्य श्री राधा मोहन पाण्डेय ,पूर्व प्रधानाचार्य श्री Mahesh Prasad Prajapati, प्रधान शहजादपुर Ayush Tiwari सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कालेज के पूर्व छात्र उमेश का चयन लोवर पी सी एस मे हो गया हैं।उमेश ने जिन कठिन व विषम परिस्थितीयों मे यह सफलता अर्जित की हैं वह प्रेयणादायीं व प्रसन्ननीय हैं।कालेज की तरफ़ से उमेश को ढेरों बधाइयां !
विधालय के प्रबंन्धक श्री शेखर बहुगुणा व प्रधानाचार्य श्री महेश प्रसाद प्रजापति के प्रयास से माननीय पी0एल0पुनिया राज्य सभा सदस्य एवं अध्यछ रास्ट्रीय अनुसूचित आयोग द्रारा स्वर्गीय कमला बहुगुणा विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण हेतु 12,08,000=00₹ दी गई धन राशि का शिलान्यास व शिक्षण कक्ष का उद्घघाटन विधालय के प्रबन्धक माननीय शेखर बहुगुणा के कर कमलों द्रारा सम्पन्न हुआ और साथ ही विधालय के छात्र रहे श्री जितेन्द्र सिंह द्रारा निर्मित शिक्षण कक्ष उद्घघाटन माननीय जितेन्द्र सिंह आई0आर0एस0 के कर कमलो द्रारा सम्पन्न हुआ l इसी क्रम मे माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी ,शिक्षक विधायक द्रारा निर्मित शिक्षण कक्ष का उद्घाटन विधालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री रामनरेश त्रिपाठी के कर कमलो द्रारा सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सिराथू विधायक माननीय वाचस्पति विशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे और विधालय के विकास मे हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दियाI
कालेज के प्रधानाचार्य श्री महेश प्रसाद प्रजापति के अथक प्रयासो से कांग्रेस की राष्टीय प्रवक्ता व लखनऊ उत्तरी सीट से विधायिका माननीया सुश्री रीता जोशी जी कहने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यछ तथा कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य माननीय पी0एल0पुनिया जी ने कालेज में प्रयोगशाला निमाण हेतु 1,20,8000 ₹ की धनराशि आवान्टित कर दिया है ।कालेज परिवार व क्षेत्रवासी इनका आभारी रहेगा।
कालेज के संस्थापक श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन !!
श्री रंणजीत पंडित इंटर कालेज मे नकल विहीन परीक्षा कराने की सारी तैयारिया पुरी हो चुकी है l परीक्षा मे विभिन्य विद्यलयो के1006 परीक्षाथी शामिल हो रहे है।आज हुई बैठक मे प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ को निर्देश दिया है कि किसी भी दशा मे नकल नही होनी चाहियेl
Amar Ujala 08 October 2014 Allahabad-Kaushambi edition page 04
Dainik Jagran 07 October 2014 kaushambi edition page 02
college ke purva chatra Shri Jitendra singh,IRS ne apne swargiya pita ki smriti me ek class room ka shilanyash kiya.shri Jitendra singh ne aage bhi college ko pura sahyog dene ka vada kiya hai..pura college parivaar jitendra ji ka aabhari hai.. # Aabhar