Girish LATA

Girish LATA

Share

ALL LATEST INFORMATION ABOUT ADARSH GROUP OF EDUCATION, SARDARSHAHAR. Connectivity to well wishers, student's, parents, socials worker's, community memb

25/01/2024
21/06/2020

हजारों हजार विद्यार्थियों का जीवन सँवारने वाले कर्मयोगी शिक्षक पिता का पुत्र मेरे जीवन को सदैव गौरवान्वित अनुभूति देता है । वे मेरे केवल पिता ही नही बल्कि गुरु भी थे ,मैं सदैव उनका शिष्य बन कर उनकी कृपा रूपी छाँव से धन्य होता रहा । पिताजी कहते थे संघर्ष का नाम ही जीवन है ,निःस्वार्थ भाव से कर्म व विद्यार्थी को श्रेष्ठ शिक्षा दे कर प्रगति पथ पर अग्रसित करना शिक्षक का धर्म है । शिक्षा जगत के अमिट हस्ताक्षर पिताश्री से परिश्रम ,ईमानदारी ,कर्तव्यनिष्ठा ,सत्यनिष्ठा जैसे श्रेष्ठ मानवीय गुणों को आत्मसात करने का अवसर मिला । पिताजी ,आज आप साँसारिक रूप से हमारे बीच नही है लेकिन आपकी स्मृतियां कण कण में तथा पल पल में व्याप्त है । आप आशीर्वाद बनाए रखें ताकि मैं आपके बताए रास्ते पर चल कर आपके नाम को और अधिक रोशन कर सकूँ । मेरे लिए हर दिन फादर्स डे है व हर साँस आपके नाम है । आपकी याद हर पल आती है ....हैप्पी फादर्स डे.....

मैरिट मंत्र आईआईटियन योगेंद्र स्वामी के साथ 16/06/2020

इस समय केवल सकारात्मक वीडियो व सफल व्यक्तियों की स्टोरी ही सबकी मानसिक ताकत है ,आज से एक नई श्रृंखला प्रारम्भ करते है ,जिसके प्रथम नायक सरदारशहर गौरव योगेंद्र स्वामी है ,एक एसी प्रतिभा 2010 बोर्ड परीक्षा में स्टेट मैरिट ,IIT,कानपुर ,वर्तमान में IIM,बैंगलोर से MBA.......सफलता की कहानी योगेंद्र से स्वयं भी सुने व अपने बच्चों को भी सुनाएँ.......

मैरिट मंत्र आईआईटियन योगेंद्र स्वामी के साथ Merit,IIT,IIM का त्रिवेणी संगम योगेंद्र

Photos from Girish LATA's post 12/06/2020

#एक और #शेर का #राजकीय #सेवा में #चयन । इस बार खुशखबरी मिली #मोमासर से,7 भाई बहिनों में 5 वें नम्बर के #आदर्श #गौरव #रामकुमार मेघवाल का सिंचाई विभाग में #कनिष्ठ सहायक पद पर चयन होने पर सम्मान करते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ ।
रामकुमार को राजकीय सेवा में जाने की प्रेरणा आदर्श गौरव #तनसुख से मिली जिसका #2015 में में चयन हो चुका है । शिक्षाविद #गोविन्द जी बरोड़ के ये भांजे है तथा गोविन्द जी की #प्रेरणा से ही इन्होंने 11 वी में आदर्श मे प्रवेश लिया ,तनसुख की भाँति रामकुमार ने भी #सीनियर में #दसवीं के 73% से 8.20% की छलांग लगा कर 81.20 % अंक अर्जित कर साबित कर दिया कि यह #प्रतिभा सही दिशा पकड़ चुकी है ।
परिणाम सामने है ,एक सामान्य किसान परिवार का #दूसरा #सदस्य #राजकीय सेवा में चयनित हो कर अपने #स्वर्णिम भविष्य की तरफ कदम बढ़ा चुका है । विशेष बात यह है भी है कि रामकुमार की माताश्री पार्वती देवी जी #निरक्षर होते हुए भी अपने #बच्चों की पढ़ाई व कैरियर की तरफ पूर्ण सजग है ,धन्य है माताश्री आप । आप दोनों के #श्रीचरणों में प्रणाम ।
रामकुमार आप आदर्श गौरव है ,आपको सैल्यूट ....आने वाले दिनों में आप #प्रशासनिक #अधिकारी बनेंगे ,इसका मुझे पूर्ण विश्वास है......पुनः कोटि कोटि #बधाई.........

11/06/2020

लॉकडाउन में खुशखबरी ......आदर्श सितारे गणेश सोनी व जयप्रकाश पारीक का एयरफोर्स में चयन .....यदि आपके सपनो में जान हो तो कुछ भी असम्भव नही ....जयप्रकाश व गणेश दोनो अभिन्न मित्र होने के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल है ,दोनो में काफी समानता है ....दोनो अपने परिवार में राजकीय सेवा में चयनित होने वाले पहले लाडले है .....दोनो की माता जी निरक्षर है ..... दोनो ने दसवीं के बाद लम्बी छलांग लगाई है.....जयप्रकाश ने मेहरासर चाचेरा से दसवीं 73.33% व गणेश ने 67.83% से उतीर्ण की ,वहीं सीनियर आदर्श से क्रमशः 88.40% व 79% से उतीर्ण कर साबित कर दिया कि उनमें आसमाँ को छूने का जज्बा है ......सीनियर करते समय ही एयरफोर्स में जाने का सपना सँजोते हुए आज उसे साकार कर साबित कर दिया कि जुनून व जज्बे से अपनी किश्मत की लेखनी स्वयं लिखी जाती है ....जब एयरफोर्स चयन का समाचार मिला तो चारो तरफ खुशी ही खुशी का माहौल हो गया ,और हो भी क्यों नही ....
मैं गणेश के पिताश्री कन्हैयालाल जी ,माताश्री अंजु देवी जी ,जयप्रकाश के पिताश्री लक्ष्मीनारायण जी ,माताश्री अनी देवी जी को प्रणाम करता हूँ .....आप धन्य है आपने एसे लाडलों को जन्म दिया है जिस पर न केवल आपको ,बल्कि हम सबको नाज है .....
आदर्श गौरव जयप्रकाश व गणेश को आदर्श सेल्यूट ....जूग जूग जिओ ....

Photos from Girish LATA's post 04/06/2020

श्री भारतीय आदर्श विद्यापीठ मे आदर्श परिवार के संस्थापक शिक्षाविद स्व पंडित चतुर्थीलाल लाटा की द्वितीय पुण्यतिथि पर टेक डिस्टेन्स को मध्यनज़र रखते हुये विनम्र श्रदांजलि सभा रखी गयी।इसअवसर पर ACBEEO अशोक गौड़,प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा, स्काउट गाइड के मिन्नालाल बाबर,अनोप सिंह,नगरपालिका S.I.अनिल कुमार ,आदर्श महाविद्यालय की प्राचार्य सम्पत बोहरा ,शिक्षाविद गिरीश लाटा ने गुरुदेव के आवक्ष के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर ACBEO अशोक गौड़ ने कहा कि आदर्श परिवार की स्थापना कर चतुर्थीलाल जी ने सरदारशहर में ज्ञान की जो जोत जला कर इस शहर को आलोकित किया है । इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रेरणा से नगरपालिका के 208 सफाई कर्मचारियों का आदर्श परिवार द्वारा शॉल औऱ श्रीफल भेंट कर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर शिक्षाविद गिरीश लाटा ने कहा कि पिताश्री द्वारा बिजारोपित आदर्श परिवार आज घर घर डॉक्टर व इंजीनियर बनाने की मुहिम को ऑफलाइन की तरह ऑनलाइन एज्युकेशन के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि कर्तव्यपरायणता से जिम्मेदारी निभायेंगे वाले सफाई कर्मचारी वास्तविक रूप से कर्म पथ के सच्चे उपासक है का अभिनंदन कर आदर्श परिवार स्वयं अभिनन्दित हुआ है।इस अवसर पर सबको मिठाई खिलाकर कोरोना योद्धा के सामर्थ्य औऱ साफल्य के लिये नारायण लाटा ने आभार व्यक्त किया ।इसअवसर पर निरंजन लाटा ,विष्णु , चंद्रप्रकाश ,कार्तिक ,कपिल सारस्वत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया।

03/06/2020

जीवन मे कुछ पल ऐसे आते है जब हम शिखर पर होते हुए भी शून्य हो जाते है ,हमारे पास अनेक लोग होते हुए भी कोई नही होता है क्योंकि जिनके कारण धड़कन होती है वो धड़कन जब रुकती है तो सब कुछ रुक जाता है ,नही रुकती है तो केवल अविरल अश्रुधारा और यादों का उमड़ता ज्वार ! दो वर्ष आज का दिन जीवन का सबसे दुःखद दिन जब हमेशा अपनी वाणी से ज्ञान की गंगा प्रवाहित करने वाले आप जैसे वटवृक्ष ने न बोलने का संकल्प लेते हुए हमेशा ,हमेशा के लिए आँख मूंद कर ईश्वर से साक्षात्कार कर लिया ,हम आपसे बातें करने के लिए कहते रहे और आप श्यामप्रभु से बात करने में मशगूल हो गए .......
त्यागमय जीवन ,परिश्रम की प्रतिमूर्ति ,सरस्वती के अनन्य उपासक ,सबके प्रति सम्यक भाव ,सादगी की मिशाल ,अहंकार से कोशों दूर ,ईमानदारी के बिम्ब ,गृहस्थ जीवन मे संन्यासी........कितनी विशेषताएँ समाहित थी आप मे .....आपका जीवन नाम से नही कर्म से आदर्शमय था ,कर्मयोगी के रूप में आप सबके लिए मिशाल थे .......आपका आदर्श जीवन आदर्श की स्थापना का मजबूत आधार स्तम्भ बना ....हजारों हजार शिष्यो का भविष्य संवारते हुए अपनी दूरदृष्टि से सरदारशहर को शिक्षा नगरी बनाने में आपका योगदान युगों युगों तक याद रखा जाएगा .........
आज आप हमारे बीच शारीरिक रूप से नही है लेकिन आदर्श के कण कण में आपकी आत्मा विराजित है .....आप अमर है ...अमर रहेंगे ...आपका आशीर्वाद हम सबके लिए हमेशा ताकत बना रहेगा .......
पिताजी ,आपको विश्वास दिलाता हूँ कि कि आपके सपनो को पूरा करने के लिए जीवन की अन्तिम साँस तक पर्यन्त करूँगा....बस ,आप आशीर्वाद बनाए रखें ...लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेज चल रही है ....आपका आदर्श इसमें भी सबसे अग्रणी है ...एक बार इनको अवश्य देख लीजिएगा ,हाँ ,वर्तनी की गलतियों पर डांट मत लगाना .....
आपकी यादें अमिट है लेकिन आज तो आपकी याद बहुत आ रही है ,आपके श्रीचरणों में नमन ,आप जो हमेशा कहते थे वो एक बार सर पर हाथ रख कर फिर कहदो तुम्हे 10 में से 11 नम्बर ....बस ,ये शब्द सुन कर .......पुनः आपके श्रीचरणों में प्रणाम .....

02/06/2020

एक और शेर चला एयर फोर्स में .....जय आदर्श ।

02/06/2020

आदर्श के विद्यार्थियों में है दम ,तभी सफलता मिलती है हरदम.....

01/06/2020

मित्रो ,आप सभी की अपार माँग पर आदर्श को जानो ,पहिचानो ,विजेता बनो प्रतियोगिता का दूसरा दौर आज प्रारम्भ करते है ,मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप पहले चरण की भाँति इस चरण में भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इसे सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाएंगे । विजेता को ऑन लाइन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा .....हाँ ,यदि आपके ध्यान में बेहद जरूरतमंद ध्यान में आए तो उन्हें किट दिलवा सकते है ....

24/05/2020

बेस्ट टेन को सम्मानित किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकते है ।

23/05/2020

आदर्श की ऑफलाइन की तरह ऑनलाइन क्लासेज में भी नम्बर वन का वादा ....नेक इरादा ....एक इरादा....मेरा सरदारशहर छाए राज्य पटल पर ....आदर्श को जानो ,पहिचानो .....तभी तो बनेंगे लोकल के लिए वोकल......

Want your school to be the top-listed School/college?

Videos (show all)

देश मेरा ,मैं देश का
कोरोना पर कविता वाचन
आपके सपनो को अवश्य पूरा करेंगे ।
एक अपील आदर्श सितारों के नाम ।
आपका सपना ,मेरा सपना ।
अपनो से मन की बात ।
आखिर वो पल आने ही वाला है जब परसो इसी रविवार को श्याम धणी की चौखट को चूमते हुए माथा टेकते हुए  परम् श्याम भक्त भरत जी मि...

Website