Novel Public School

Novel Public School

novel

Operating as usual

10/06/2024

*बिहार के सरकारी स्कूल की छुट्टी बढ़कर 17 जून तक, इस बार शिक्षकों की भी छुट्टी*

मो.सईद जफर

*पटना*–भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी बढ़ाई गई अब स्कूल 18 जून को खोले जाएंगे। इस बार छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। जहां बिहार के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला सामने में आया है। 11 से 15 जून तक सभी सरकारी विद्यालयों में भीषण गर्मी को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद की छुट्टी है। इसलिए अब स्कूल 18 जून को ही खुलेंगे।

27/02/2024

*11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से 20 मार्च तक होगी और 9वीं के वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से 20 मार्च तक होगी।*

*[अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय से संपर्क करें]*

30/01/2024

कंपकंपाती ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण। दरभंगा ( इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस ठंड का असर पशु पक्षी पर भी देखने को मिल रहा है ऐसे में जरूरतमंदों की मदद करना और मुसीबत के समय उनकी मदद करना हर व्यक्ति का धार्मिक कर्तव्य है। कारी मुहम्मद सईद जफर, मुहम्मद खुर्शीद सादिक, मुहम्मद शहजाद और उनके साथी जो बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने दरभंगा शहर के विभिन्न जगह पर जाकर रात्रि के समय फुटपाथ पर सोए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच सेवा मानवता के भाव से बर्फीले मौसम में सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों के बीच कंबल वितरण किया इस अवसर पर कारी मोहम्मद सईद जफर से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना बहुत बड़ी इबादत है। मानवता की सेवा से ईश्वर खुश होता है आकस्मिक अवसरों पर अथवा समाज में दबे-दुखियों के बीच समय-समय पर अच्छे कार्य करते रहना चाहिए। यही वास्तविक निधि है जो परलोक में काम आएगी। मोहम्मद खुर्शीद सादिक ने कहा के हम लोग बिना किसी भेदभाव के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच सेवा भाव से कुछ न कुछ कार्य करते रहते हैं ।

Photos from Novel Public School's post 08/10/2023

बिहार में तेजी से हो रहा है विकास कार्य: भोला यादव.
व्यापार बिहार को नई गति देगा: फ़राज़ फ़ातेमी। सिंहवाड़ा दरभंगा (एस.एम. जिया) व्यवसाय करने से आदमी आत्मनिर्भर बनेगा, इससे बिहार का विकास होगा। उक्त बातें संस्कृत बोर्ड चेयरमैन व राजद के नेता। पूर्व विधायक भोला यादव ने अपना घर पलाजा कैम्पस में बजाज शोरूम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कहीं उन्होंने पूर्व सरपंच इरफान अहमद को इस शोरूम के उद्घाटन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक डॉ फ़राज़ फ़ातेमी ने कहा कि मुसलमानों को व्यापार का पेशा अपनाना चाहिए इससे न सिर्फ उनका विकास होगा बल्कि बिहार में विकास की गति भी तेज़ होगी. बिहार में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हैं, आपको बता दें कि इस शोरूम का उद्घाटन सबसे पहले कारी मुहम्मद सईद जफर ने कुरान की तिलावत और दुआ के साथ किया, उसके बाद संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव और डॉ. फराज फातमी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर गोदाई पट्टी पंचायत के पूर्व सरपंच इरफान अहमद सिद्दीकी, व बजाज शोरूम के मालिक एवं सैयदपुर गांव निवासी ने बताया कि यहां बजाज कंपनी के टू व्हीलर की सभी गाड़ियां उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं। मौके पर हाफिज जियारतुल्लाह, जदयू नेता इंजीनियर कमाल रशीद सबा एसएम जिया, मारवाड़ी हाई स्कूल के शिक्षक कारी शम्स तबरीज, मुकेश कुमार, सोहैल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

15/08/2023

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

02/08/2023

*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बी. एड पार्ट 1 सत्र- 2022- 24 का परीक्षा परिणाम घोषित*

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

*दरभंगा*–आज दिनांक : 02.08.2023 को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बी.एड पार्ट 1 (सत्र- 2022- 24 ) परीक्षा 2023 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया। उत्तीर्णता प्राप्त करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा तथा कुलसचिव डॉ. अजय कुमार पंडित ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इस कार्य को तत्परता से संपन्न कराने हेतु परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र, उप - परीक्षा नियंत्रक ( प्रौद्योगिकी एवं व्यवसायिक शिक्षा ) डॉ मनोज कुमार एवं उप- परीक्षा नियंत्रक डॉ ए पी गुप्ता (सामान्य शिक्षा) तथा परीक्षा विभाग के सभी कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। उप - परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.lnmu.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं।

26/07/2023
25/06/2023

*सभी कोटि के विद्यालय में 28 जून तक बढ़ाई गई छुट्टी*

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

*दरभंगा*–दरभंगा जिले में लगातार भीषण गर्मी जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी के अनुमोदन पर डीईओ ने सभी कोटि के सरकारी, निजी व अनुदानित विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य 28 जून तक स्थगित कर दिया है। पहले 24 जून तक स्कूलों को बंद किया गया था लेकिन मौसम में किसी तरह के परिवर्तन नहीं होने की स्थिति छुट्टी बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन को कुछ निजी विद्यालयों के संचालन के संबंध में शिकायत भी प्राप्त हुई है। जिला में कक्षा 01 से कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों तथा सभी कोटि के अनुदानित विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य दिनांक 28 जून तक स्थगित कर दिया है।

Photos from Novel Public School's post 09/04/2023

दिल्ली पब्लिक स्कूल. थलवारा का उद्घाटन श्री मदन सहनी. मंत्री समाज कल्याण विभाग बिहार और डॉक्टर विजय मिश्रा. और मेरे मित्र जिला परिषद दिनेश राम जी वाह जिला परिषद बबलू साहनी जी द्वारे किया गया. मो.तबरेज बाबू को बहुत-बहुत मुबारकबाद. मो.सईद जफर. डायरेक्टर.N .P S.

Photos from Novel Public School's post 01/11/2022

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली

Photos from Novel Public School's post 27/10/2022

उत्तराखंड के हसीन खूबसूरत जगह नैनीताल मैं आना हुआ वाकई बहुत खूबसूरत जगह ह/27/10/2022

05/10/2022

5/10/2022🌹

02/05/2022

3/5/2022🌹

14/04/2022

14/4/2022/🌹

Want your school to be the top-listed School/college?

Website