TOMAR COMPUTERSAGAr

computers

Operating as usual

13/01/2024

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अगर युवाओं शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा तोमर कंप्यूटर संस्थान पर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अकादमी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बुजुर्गों के साथ युवाओं की सहभागिता दर्शी गई सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में श्री दशरथ सिंह जी तोमर पूर्व एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्रीमती ललिता तोमर श्री महेंद्र परमार पत्रकार एवं श्रीमती परमार श्रीमान अशोक कारपेंटर और श्रीमान रमेश चंद्र शर्मा पूर्व एडीओ को आमंत्रित किया गया फिर कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों ने उनका परिचय दिया और उनकी पीढ़ीगत पृष्ठभूमि के बारे में अपने विचार साझा किय इस दौरान एक एक्टिविटी करवाई गई जिसमें युवाओं को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर वरिष्ठ नागरिकों के साथ आपस में चर्चा करवाई गई जिसके द्वारा प्रतिभागियों को अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें उन्होंने अपने युवावस्था की कहानियां और अनुभवों को साझा किया उन्होंने अपनी युवावस्था के दौरान चुनौतियां आकांक्षा और सामाजिक मानदंडों का प्रत्यक्ष विवरण प्रदान किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी और बुजुर्गों के बीच के अंतर को पटना था अंत में सभी युवाओं द्वारा बुजुर्गों के साथ की गई बातचीत के बाद अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर संस्था संचालक श्री महेंद्र सिंह जी तोमर ने आभार व्यक्त किया संचालन सुश्री श्वेता सक्सेना द्वारा किया गया और कार्यक्रम में धर्मेंद्र गुर्जर संजय सिसोदिया जीवन यादव रामराज मीणा हंसा मालवीय उपस्थित रहे।

Photos from TOMAR COMPUTERSAGAr's post 11/01/2024

तोमर कंप्यूटर द्वारा आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को सेडमैप में संस्था के साथ लघु उद्योग भारती के साथ उद्यमियों और विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास के बारे में जानकारी दी गई और नई उद्यम योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया अतिथियों द्वारा अनेक अनेक विभागों की योजनाओं और उन योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी दी गई प्रोग्राम में संस्था संचालक महेंद्र सिंह जी तोमर ,लघु उद्योग भारती के मध्य प्रदेश सचिव राजेश जी अरोड़ा ,आगर इकाई से ललित जी कोठारी उद्योग विभाग आगर से योगेश जी बोहरे और अगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट यशवंत जी पाटीदार अतिथिगण रहे संचालन सुश्री श्वेता सक्सैना द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन सुनील यादव और धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा किया गया इस प्रकार समस्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपूर्ण हुआ।

Want your school to be the top-listed School/college in Agar?

Click here to claim your Sponsored Listing.

Location

Website

Address

Tomar Computer
Agar
465441
Other Education Websites in Agar (show all)
Pawan bhai Pawan bhai
Agar

Pawan photo music