प्रवेश प्रारम्भ
Kumbhkar coaching classes
शिक्षा का अर्थ है सीखना और हमारा लक्ष्य है आपको हमेशा सिखाते रहना l
Operating as usual
प्रिय भाई लखन प्रजापति को इंडियन एयरफोर्स की 14 महीने की ट्रेनिंग पूर्ण कर नगर आगमन पर लौटने पर सोयत निवास स्थान पहुंच कर स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।।
दीक्षा समाहरोह सम्पन्न
बहिन को बहुत बहुत अनुमोदना💐💐
आंदोलन में सहयोग करें इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि पद बढ़ सके
प्रजापत जी को बहुत बहुत बधाई
#ऑनलाइन_तमाचा
जी हाँ ऑनलाइन पढ़ाई के बाद बालीबुड ऑनलाइन तमाचा क्योकि शाहरुख खान ने नारकोटिक्स अधिकारी समीर वानखेड़े को फोन कर कहा कि आर्यन का ध्यान रखना तो उन्होने आर्यन को बुलाया और ऑनलाइन 2 चांटे मारे.. और जब शाहरुख गुस्से में तिलमिलाया तो वानखेड़े ने कहा कि मिस्टर खान अगर ये थप्पड़ आपने इसको पहले मार दिये होते तो आज यह इस हाल में मेरे पास नही होता..
आपने बच्चों को पैसा दिया, आधुनिक सुख सुविधाऐं दी मगर एक बाप बनकर बच्चें को संभाल नही पाऐ उसी का यह नतीजा है..
मैं जानता हुं यह छुट जायेगा मगर इसको आखरी तक अपनी गलती का अहसास होगा कि मैनें पुलिस की मार खाई,
उम्मीद है ये आगे से सुधर जाऐ और फोन काट दिया..
गर्व है ऐसे अधिकारी पर 👍👍👍
चयनित अभ्यर्थियों की हालत देख मामा,,,
भारत की महामिसाइल चीन-पाकिस्तान की निकली जान
• पूरा चीन इसकी चपेट में
• चीन की चिंता, भारत सही बात नहीं रहा बता
• रफ्तार 29,401 km/h (1 सेकेंड में 8.16 km)
• ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा,
• 1500 KG का परमाणु बम ले जाने में सक्षम
• टारगेट हिट करने में 99.99% तक सक्षम
• MIRV (मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल्स) तकनीक की वजह से इससे एक साथ कई टारगेट पर निशाना लग सकता है
कुम्भकार कोचिंग के अंग्रेजी और रसायन शास्त्र के व्यख्याता भाई शेखर केलवा जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं🎂🌷
जय श्री कृष्णा
पूर्व छात्र फौजी जितेंद्र प्रजापत ने आज क्लास में आकर वर्तमान में छात्रों को सफलता कैसे मिलती है और उन्होंने किस प्रकार संघर्ष करके आर्मी ज्वाइन की है इस बारे में संपूर्ण जानकारी दी तथा सभी छात्रों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों के उत्तर दिए और छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें सही डायरेक्शन में मेहनत करने और अपने माता पिता और शिक्षक का हमेशा सम्मान करने को कहा इसके साथी उन्होंने कहा की में भी आज जहां आप बैठ कर पढ़ रहे हैं एक दिन यहीं बैठ कर पढ़ता था
पूर्व छात्र रमेश अजमेरिया जी द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया जो वर्तमान में mp police में पदस्थ है बहुत धन्यवाद ।।।
बहुत बहुत बधाई
आज कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया विद्यार्थियों के साथ उनका परीक्षा परिणाम सेलिब्रेट किया मिठाई के साथ विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं के साथ बहुत-बहुत आभार
Class open now
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरुर साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः
🙏🏻स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” का संदेश देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवक और शिक्षक *बाल गंगाधर तिलक'* की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन 💐💐
हमारे समाज की वास्तविक पहचान यही है और हमें गर्व है ऐसे सपूत पर। 💪👌👌🙏🙏🌹🌹🍁🌼🌻🌻
New beaches 15 July 8.00 am
New beaches start 15 July
Click here to claim your Sponsored Listing.
Videos (show all)
Location
Category
Address
Agar
465441
Pal Road, Master Colony
Agar
More to be even better